राजस्थान में बिपरजॉय का कहर, कई जिलों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो रही है। मालूम हो कि राजस्थान के सात…

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो रही है। मालूम हो कि राजस्थान के सात जिलों बारा, बूंदी, दौसा, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक में बारिश को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके साथ ही अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़ में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने का अनुमान है।

Biparjoy wreaks havoc in Rajasthan, flood-like situation due to rain in many districts, rescue operation continues

मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, भरतपुर और भीलवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। इसके साथ ही चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर और उदयपुर में भी ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। बिपरजॉय के कारण हुई भारी बारिश से जालोर और सिरोही में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बाड़मेर शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। तीन जिलों की कई सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिससे कुछ जगहों पर यातायात भी प्रभावित हुआ है।

पाली में जिधर देखो पानी ही पानी

इस बीच, राजस्थान के पाली में निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे कई घरों के लोग बीच पानी में फंस गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें रेस्क्यू कर ऊंचाई पर पहुंचाया। राजस्थान के आपदा एवं राहत सचिव पी.सी. किशन के मुताबिक जालौर, सिरोही और बाड़मेर में भारी बारिश हुई है। अगले 15 से 20 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Related post

बिपरजॉय की मुश्किलें बरकरार, राजस्थान के बाद इन राज्यों में होगी मुश्किल, IMD ने दी जानकारी

बिपरजॉय की मुश्किलें बरकरार, राजस्थान के बाद इन राज्यों…

गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल का असर दिखने के बाद संभव है कि देश के कुछ अन्य…
चक्रवाती तूफान ने राजस्थान में मचाई तबाही, 500 से अधिक गांव में छाया अंधेरा, ट्रेनें हुई रद्द, अगले 12 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट

चक्रवाती तूफान ने राजस्थान में मचाई तबाही, 500 से…

गुजरात से गुजर चुके तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान में कहर मचाया है। राजस्थान में 24 घंटों से तेज बारिश और हवा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *