- ख़बरें
- June 19, 2023
- No Comment
- 1 minute read
राजस्थान में बिपरजॉय का कहर, कई जिलों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो रही है। मालूम हो कि राजस्थान के सात…
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो रही है। मालूम हो कि राजस्थान के सात जिलों बारा, बूंदी, दौसा, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर और टोंक में बारिश को लेकर रेड अलर्ट घोषित किया गया है। इसके साथ ही अजमेर, भीलवाड़ा और चित्तौडगढ़ में बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार भीलवाड़ा में आज न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 29 डिग्री रहने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने अजमेर, अलवर, भरतपुर और भीलवाड़ा में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। इसके साथ ही चित्तौड़गढ़, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर और उदयपुर में भी ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। बिपरजॉय के कारण हुई भारी बारिश से जालोर और सिरोही में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। बाड़मेर शहर के कई इलाकों में पानी भर गया है। तीन जिलों की कई सड़कें पानी में डूब गई हैं, जिससे कुछ जगहों पर यातायात भी प्रभावित हुआ है।
पाली में जिधर देखो पानी ही पानी
इस बीच, राजस्थान के पाली में निचले इलाकों में बारिश का पानी भर गया है, जिससे कई घरों के लोग बीच पानी में फंस गए। सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें रेस्क्यू कर ऊंचाई पर पहुंचाया। राजस्थान के आपदा एवं राहत सचिव पी.सी. किशन के मुताबिक जालौर, सिरोही और बाड़मेर में भारी बारिश हुई है। अगले 15 से 20 घंटों में इन जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।