MLA प्रत्याशी बनाए जाने पर BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय बोले- अब हम बड़े नेता हो गए हैं, कौन फील्ड में जाकर हाथ जोड़े

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर से चुनावी…

BJP नेता कैलाश विजयवर्गीय

मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर से चुनावी मैदान में उतारा है। लेकिन अब टिकट मिलने के बाद उनकी प्रतिक्रिया सामने आई है। इसमें कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी और मैंने कहा भी था कि मैं चुनाव नहीं लड़ना चाहता, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने मुझे कुछ दिशा निर्देश दिए। मैं असमंजस में था और घोषणा होने के बाद मैं चकित रह गया, क्योंकि इस बार पार्टी मुझे टिकट देगी, इसका अंदाजा नहीं था।

मैं अंदर से खुश नहीं हूं

इंदौर-1 से चुनावी मैदान में उतारे जाने वाले भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस बार मेरी चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं थी और मैं अंदर से खुश भी नहीं हूं, क्योंकि अब हम बड़े नेता हो गए हैं। अब हम हाथ जोड़ने कहां-कहां जाएं, लेकिन मुझे अंदाजा नहीं था कि पार्टी इस बार मुझे टिकट देगी।

एलान होने के बाद मैं आश्चर्यचकित रह गया

बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं चुनाव लड़ना ही नहीं चाहता था, लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने परसों मुझे कुछ दिशा-निर्देश दिए। इसके बाद मैं असमंजस में था और ऐलान होने के बाद तो में आश्चर्यचकित रह गया। हालांकि इससे पहले उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे चुनावी राजनीति में भाग लेने का अवसर मिला और मैं पार्टी की अपेक्षाओं पर खडा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।

बेटे आकाश का राजनीतिक अहित न हो

कैलाश विजवर्गीय ने कहा कि मैं सोचता था कि मैं चुनाव क्यों लड़ूं, क्योंकि मेरे बेटे आकाश विजवर्गीय ने इंदौर शहर में अपनी एक अलग जगह बनाई है और मेरी वजह से उसका राजनीतिक अहित नहीं होना चाहिए। ऐसा मेरे मन में एक पिता होने की हैसियत से भाव चल रहा था, क्योंकि मेरे मैदान में उतरने से बेटे आकाश विजवर्गीय को फिर से पार्टी से टिकट दिए जाने की संभावना काम हो गई है और अक्सर बीजेपी चुनाव में एक ही परिवार के सदस्यों को अपना उम्मीदवार बनाने से बचती है।

 

Related post

The Latest Situs Spaceman Slot Gacor, It’s Easiest to Win the Jackpot

The Latest Situs Spaceman Slot Gacor, It’s Easiest to Win…

The Latest Situs Spaceman Slot Gacor, It’s Easiest to Win the Jackpot The Situs Spaceman Slot https://orleanshouseofpizza.com/ is the best choice for…

Советы Анны Петровой по приготовлению еды и выбору посуды

Блог Анны Петровой: где рецепты сочетаются с отличной посудой Анна Петрова, блогер и писатель, посвятила свою профессиональную деятельность кулинарии и кухонным…

Как выбрать посуду для кухни: советы и рецепты Анны…

Анна Петрова делится рецептами для каждого В этом материале речь пойдет о Анне Петровой — блогере и писателе, чьи кулинарные рецепты…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *