- ख़बरें
- July 16, 2023
- No Comment
- 1 minute read
CBSE Board Exam 2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीख घोषित की, यहां देखें नोटिस
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2024 की तारीख घोषित कर दी गई…
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा 2024 की तारीख घोषित कर दी गई है। एकेडमिक ईयर 2023- 2024 के लिए सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी और 10 अप्रैल 2024 को समाप्त होगी। छात्र-छात्राएं सीबीएसई बोर्ड एग्जाम की तारीखें आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर देख सकते हैं।
सीबीएसई एग्जाम कंट्रोल डॉ. संजय भारद्वाज की ओर से एग्जाम की तारीखें घोषित की गई हैं। एग्जाम की तारीखें स्टेक होल्डर्स के दिए गए , सुझावों पर विचार करने के बाद ही तय की गई है। कक्षा दसवीं की परीक्षाएं 12 से लेकर 21 मार्च 2024 तक होने की संभावना है और कक्षा बारहवीं की परीक्षाएं 17 फरवरी 2024 से लेकर 10 अप्रैल 2024 तक निर्धारित की गई है। इसी के साथ छात्र-छात्राएं एग्जाम की तारीखों के अनुसार परीक्षा की प्लानिंग या तैयारी करें।
10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम की तारीख
कक्षा 10वीं और 12वीं के प्रैक्टिकल एग्जाम 2 जनवरी से लेकर 14 फरवरी 2024 के बीच आयोजित किए जाने हैं। छात्र छात्राओं के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम बहुत जरूरी होता है। एग्जाम बोर्ड ने सभी संगठनों से अनुरोध किया है कि वह बोर्ड परीक्षाओं के उपरोक्त कार्यक्रमों को ध्यान में रखते हुए अपनी परीक्षाओं की तारीखें तय करें। बोर्ड की परीक्षाएं लगभग 55 दिनों तक चलेंगी। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षाओं की तारीखो का नोटिस डाउनलोड कर सकते हैं। आइए जानते हैं नोटिस कैसे डाउनलोड करें।
CBSE Board Exam 2024 का नोटिस कैसे डाउनलोड करें
• STEP NO 1: सबसे पहले विद्यार्थी सीबीएससी की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर क्लिक करें।
• STEP NO 2: विद्यार्थियों को इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2024 के नोटिस पर जाकर क्लिक करें।
• STEP NO 3: इसके बाद विद्यार्थियों के सामने एक नई पीडीएफ फाइल खुलेगी। जहां विद्यार्थी विवरण देख सकते हैं।