- ख़बरें
- July 28, 2023
- No Comment
- 1 minute read
वंदे भारत ट्रेन के खाने में निकला कॉकरोच, यात्री ने ट्विटर पर शेयर की फोटो
वंदे भारत ट्रेन में परोसे गए खाने में से कॉकरोच निकलने के बाद आग की तरह फैल रही है। मध्यप्रदेश…
वंदे भारत ट्रेन में परोसे गए खाने में से कॉकरोच निकलने के बाद आग की तरह फैल रही है। मध्यप्रदेश में चलती वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में यह घटना घटी थी। जिस यात्री के खाने में से कॉकरोच निकला उसने तस्वीर को ट्विटर पर शेयर किया था जिसके बाद यह तस्वीर वायरल होने लगी है। वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे यात्री को आईआरसीटीसी के कैटरिंग स्टाफ ने खाना परोसा था जिसमें पड़ोसी गई रोटी में से कॉकरोच निकला।
@IRCTCofficial found a cockroach in my food, in the vande bharat train. #Vandebharatexpress#VandeBharat #rkmp #Delhi @drmbct pic.twitter.com/Re9BkREHTl
— pundook???????? (@subodhpahalajan) July 24, 2023
यात्री ने जब अपनी रोटी पर कॉकरोच चिपका देखा तो उसने फोटो खींचकर ट्विटर पर शेयर कर दी। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद लोग भारतीय रेलवे द्वारा परोसे जाने वाले खाने को लेकर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। ट्विटर पर जो तस्वीरें शेयर की गई है उसमें साफ तौर पर दिख रहा है की रोटी में कीड़ा चिपका हुआ है।
यह तो ईद वायरल होने के साथ ही आईआरसीटीसी ने भी तुरंत यात्री से पीएनआर नंबर का अनुरोध किया। साथी उन्होंने कहा कि यात्री के साथ जो अनुभव हुआ उसका उन्हें अफसोस है और भविष्य में ऐसी घटनाएं ना घटे इसके लिए उचित कार्यवाही की जाएगी।