गुजरात तट से टकराया चक्रवात ‘बिपरजॉय’, द्वारका में कई पेड़ उखड़े, बिजली आपूर्ति ठप, तीन घायल

#WATCH | Gujarat | Trees uprooted and hoardings fell in Dwarka, as strong winds hit the district under the impact…

गुजरात के कच्छ में चक्रवात बिपरजॉय ने टकराना शुरू कर दिया है। यहां 115-125 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं। इस समय सौराष्ट्र के सभी इलाकों के अलावा अन्य जगहों पर भारी से भारी बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य रात्रि तक लैंडफॉल जारी रहेगा। बिपरजॉय की वजह से द्वारका जिले में पेड़ उखड़ गए और होर्डिंग्स गिर गए। वहीं खबर है कि इनकी चपेट में आकर तीन लोग घायल हुए हैं। कई इलाकों में एहतियात के तौर पर बिजली आपूर्ति बद कर दी गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक बिपरजॉय अभी जखौ से 50 किलोमीटर और देवभूमि द्वारका से 110 किलोमीटर और नलिया से यह 70 किलोमीटर दूर है। वहीं गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की है और तमाम एहतियात उपाय अपनाने को कहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को मुस्तैद रहने के आदेश दिए गए हैं।

Cyclone 'Biparjoy' hits Gujarat coast, many trees uprooted in Dwarka, power supply stalled, three injured

चक्रवात बिपरजॉय ने राज्य में हर तरफ तबाही मचा रखी है। समुद्र के तटीय इलाकों में तूफान का भारी असर हो रहा है, जिससे कई बड़े पेड़ गिर गए हैं और कहीं-कहीं बिजली के खंभे भी गिर गए हैं। गृह राज्य मंत्री हर्ष साध्वी ने पेड़ गिरने की घटना स्थलों का दौरा किया और सड़क से गिरे पेड़ों को हटाने के कार्य का निरीक्षण किया। हर्ष साध्वी ने कहा कि करीब 700 बिजली के पोल गिरे हैं और कई पेड़ उखड़ गए हैं। तीन लोग घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।

द्वारकाधीश मंदिर में शुरू हुआ विष्णु यज्ञ

द्वारका में आंधी से पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं। दीवारें टूटी है, सड़कों पर लगे होर्डिंग्स उड़े, घरों की छतें उड़ गई हैं। ओखा जेट्टी में खड़ी नाव समुद्र के उफनने के कारण पलट गई। समुद्र उबड़-खाबड़ दिखने के कारण समुद्र ने सड़कों पर पानी भर दिया है। द्वारका में गोमतीघाट के पास जलस्तर स्थिर हो गया है। जहां पूरा गुजरात ऐसी आपदा से लड़ रहा है, वहीं तूफान से बचाव के लिए द्वारिकाधीश मंदिर में विष्णु यज्ञ शुरू किया गया है।

Related post

देश से अब गर्मी होगी खत्म! यूपी-गुजरात समेत कई राज्यों में होगी बारिश, IMD ने किया अलर्ट

देश से अब गर्मी होगी खत्म! यूपी-गुजरात समेत कई…

देश भर में अब जल्द ही मानसून दस्तक देनेवाला है। देश की राजधानी दिल्ली के साथ-साथ उत्तर भारत, खासकर यूपी और…
राजस्थान में बिपरजॉय का कहर, कई जिलों में बारिश से बाढ़ जैसे हालात, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

राजस्थान में बिपरजॉय का कहर, कई जिलों में बारिश…

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई जिलों में बारिश हो रही है। मालूम हो कि राजस्थान के सात जिलों…
बिपरजॉय की मुश्किलें बरकरार, राजस्थान के बाद इन राज्यों में होगी मुश्किल, IMD ने दी जानकारी

बिपरजॉय की मुश्किलें बरकरार, राजस्थान के बाद इन राज्यों…

गुजरात, महाराष्ट्र और राजस्थान में चक्रवात बिपरजॉय के लैंडफॉल का असर दिखने के बाद संभव है कि देश के कुछ अन्य…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *