चक्रवाती तूफान ने राजस्थान में मचाई तबाही, 500 से अधिक गांव में छाया अंधेरा, ट्रेनें हुई रद्द, अगले 12 घंटों तक भारी बारिश का अलर्ट

गुजरात से गुजर चुके तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान में कहर मचाया है। राजस्थान में 24 घंटों से तेज बारिश और…

गुजरात से गुजर चुके तूफान बिपरजॉय ने राजस्थान में कहर मचाया है। राजस्थान में 24 घंटों से तेज बारिश और हवा चल रही है। बारिश इतनी ज्यादा हुई के राज्य के कुछ इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। तेज हवाओं के चलते 500 से अधिक गांव में ब्लैकआउट घोषित कर दिया गया है। राज्यों के प्रभाव ग्रस्त गांव में कच्चे मकान ढह गए हैं। तूफान से जिन गांव में तबाही मची है वहां पर एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

मौसम विभाग का रेड अलर्ट

चक्रवाती तूफान को लेकर मौसम विभाग ने अगले 12 घंटों तक तेज बारिश की चेतावनी दी है। कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बाड़मेर जालौर और सिरोही के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि राजस्थान के पाली और जोधपुर के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जैसलमेर, बीकानेर, उदयपुर, जयपुर, अलवर, चित्तौड़गढ़ और कोटा सहित कई शहरों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

500 से अधिक गांव में छाया अंधेरा

चक्रवाती तूफान ने राजस्थान में जो तबाही मचाई है उसकी वजह से कई जगह पर बिजली के खंभे तक उखड़ चुके हैं। ऐसे में राजस्थान के 500 से अधिक गांव ऐसे हैं जहां पिछले 24 घंटों से लोग अंधेरे में है। कुछ गांव से संपर्क भी टूट गया है। लेकिन हालत ऐसी है कि लोगों को कुछ और घंटे अंधेरे में बिताने पड़ेंगे। क्योंकि तेज बारिश और हवाएं प्रशासन को बिजली लाने का काम शुरू करने में बाधित कर रही है।

राजस्थान की 13 ट्रेनें रद्द

चक्रवाती तूफान के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे ने तूफान से प्रभावित क्षेत्र में रेल सेवाएं स्थगित की है। रेलवे प्रशासन की ओर से 13 ट्रेनें रद्द कर दी गई है। रद्द की हुई ट्रेनों में अमृतसर गांधीधाम एक्सप्रेस, जोधपुर भीलड़ी एक्सप्रेस, वलसाड भीलड़ी एक्सप्रेस, जोधपुर पालनपुर एक्सप्रेस, बाड़मेर मुनाबाव एक्सप्रेस, मुनाबाव बाड़मेर एक्सप्रेस सहित 13 ट्रेनें रद्द कर दी गई है।

Related post

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की कोशिश, कराची के अस्पताल में भर्ती; D-कंपनी में मचा हड़कंप

अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को जहर देकर मारने की…

दुनिया का कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन और भारत का भगोड़ा दाऊद इब्राहिम को किसी ने जहर देकर मारने की कोशिश की है।…
जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको लग सकता है झटका, जाना पड सकता है जेल

जिन लोगों ने अभी तक नहीं भरा टैक्स उनको…

जिन लोगों की सैलरी टैक्सेबल है उनके लिए रिटर्न फाइल करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई 2023 थी। यानी कि टैक्स…
23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का चंद्रयान एक साथ पहुंचेगी चंद्र पर

23 अगस्त बनेगा ऐतिहासिक दिन, भारत और रूस का…

23 अगस्त 2023 यह तारीख मात्र भारत के लिए नहीं लेकिन दुनिया भर के देशों के लिए खास रहने वाली है।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *