- ख़बरें
- January 31, 2023
- No Comment
- 1 minute read
दिल्ली बना देश का पहला शहर, रीयल टाइम में पता चलेगा प्रदूषण का कारण
दिल्ली-एनसीआर में हर साल प्रदूषण एक गंभीर समस्या के रूप में उभर कर आ रहा है। इसका असर इस कदर…
दिल्ली-एनसीआर में हर साल प्रदूषण एक गंभीर समस्या के रूप में उभर कर आ रहा है। इसका असर इस कदर होता है कि आम लोग हवा में सांस लेने के लिए भी दिक्कत महसूस करते हैं। इस व्यवस्था की शुरुआत करने का लक्ष्य है कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह का पता लगाकर उससे बेहतर तरीके से निपटे और प्रकृति को किसी भी तरीके से क्षति न पहुंचे।
राजधानी दिल्ली में प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए केजरीवाल सरकार ने बीते मंगलवार एक नई पहल की शुरुआत की। इस पहल के मुताबिक दिल्ली सरकार ने रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी की सुपरसाइट और एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग (AQM) मॉनिटर मोबाइल वैन लांच किया है। ये असल में सुपरसाइट दिल्ली के राउज एवेन्यू के सर्वोदय बाल विद्यालय में तैयार की है।
रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी के माध्यम से दिल्ली में किसी भी जगह पर वायु प्रदूषण में वृद्धि के लिए जिम्मेदार कारकों को पहचानने में काफी हद तक मदद मिलेगी। ये परियोजना दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) जरिए आईआईटी कानपुर, आईआईटी दिल्ली, एयर शेड द एनर्जी एंड रिसोर्सेज (TERI) के सहयोग के जरिए शुरू की गई है। दिल्ली वायु प्रदूषण का रियल टाइम पर प्रदूषण का स्त्रोत की पहचान करने वाला पहला देश पहला शहर माना जायेगा।
रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट परियोजना दिल्ली में किसी भी स्थान पर वायु प्रदूषण में वृद्धि के लिए जिम्मेदार कारकों की पहचान करने में काफी मददगार साबित होगी। इसके तहत वाहन, धूल, बायोमास जलाने, पराली जलाने और इंडस्ट्री जैसे अलग-अलग प्रदूषण स्त्रोत के रियल समय के असर को समझने में भी सहायक होगी। आम लोग www.raasman.com पर विजिट करके प्रदूषण का रियल टाइम सोर्स की जानकारी हासिल कर सकते हैं।
प्रदूषण पर सीएम केजरीवाल का बयान
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा कि रियल टाइम सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी के माध्यम से हर घंटे पता चलेगा कि किस समय दिल्ली की हवा में किस वजह से कितना प्रदूषण है। उसके बाद उसे रोकने की दिशा में कदम उठाया जा सकता है।