Delhi Pollution: दिल्ली की आबोहवा लगातार हो रही जहरीली, ‘बेहद खराब’ स्तर पर पहुंची हवा की गुणवत्ता

Delhi Pollution: दिल्ली की आबोहवा लगातार हो रही जहरीली, ‘बेहद खराब’ स्तर पर पहुंची हवा की गुणवत्ता दिल्ली और आसपास…

Delhi Pollution: दिल्ली की आबोहवा लगातार हो रही जहरीली, 'बेहद खराब' स्तर पर पहुंची हवा की गुणवत्ता

Delhi Pollution: दिल्ली की आबोहवा लगातार हो रही जहरीली, ‘बेहद खराब’ स्तर पर पहुंची हवा की गुणवत्ता
दिल्ली और आसपास के क्षेत्र की हवा की गुणवत्ता फिर बिगड़ती दिख रही है। एक दिन पहले हवा की गुणवत्ता में सामान्य सुधार देखने को मिला था, जिसके बाद फिर से रात में दिल्ली की हवा जहरीली हो गई। बता दें कि सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) –इंडिया के मुताबिक, मंगलवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक 323 दर्ज किया गया था। सफर-इंडिया के मुताबिक, IIT DELHI में AQI 321, हवाई अड्डा (टर्मिनल-3) क्षेत्र में 336 एवं पूसा में AQI 337 दर्ज हुआ।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सुबह 7:41 बजे आनंद विहार में AQI 374, जहांगीरपुरी में AQI 399, लोधी रोड में AQI 315 एवं न्यू मोती बाग में AQI 370 दर्ज किया गया था। बता दें कि, AQI में 0-50 के बीच को अच्छा, 51-100 को संतोषजनक, 101-200 को मध्यम, 201-300 के बीच खराब, 301-400 के बीच बहुत खराब, 401-450 को गंभीर एवं 450 से ऊपर को अति गंभीर स्तर माना जाता है।

ग्रेप 4 के प्रतिबंधों को हटाया गया

वायु गुणवत्ता के सुधार के साथ शनिवार को दिल्ली में CAQM (वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग) ने GRAP 4 के तहत लगाए गए प्रतिबंधों को हटा लिया था। बता दें कि, इसमें BS-3 एवं BS-4 पेट्रोल एवं डीजल वाहनों को छोड़कर ट्रकों एवं बसों को अनुमति दी गई थी। गौरतलब है कि शनिवार को केंद्र सरकार ने दिल्ली NCR में हवा की अनुकूल गति के चलते वायु गुणवत्ता में हुए सुधार के कारण ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान (ग्रैप) के चौथे चरण के तहत लागू प्रतिबंधों को रद्द करने का फैसला किया था।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *