6 साल के बाद दिशा वकानी ‘तारक मेहता शो’ में करेंगी कमबैक, असित मोदी ने किया ऐलान

एक समय का लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फिलहाल विवादों से घिरा हुआ है। विवादों के बीच…

6 साल के बाद दिशा वकानी 'तारक मेहता शो' में करेंगी कमबैक

एक समय का लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फिलहाल विवादों से घिरा हुआ है। विवादों के बीच असित मोदी ने एक ऐसी घोषणा की है जिसकी वजह से लगता है कि एक बार फिर शो का सूरज उगने लगेगा। हाल ही में इस शो के 15 साल पूरे हुए हैं। इस अवसर पर असित मोदी ने दर्शकों को खुश कर दिया, क्योंकि उन्होंने ऐलान किया है कि जल्द ही शो में दयाबेन वापस आएंगे

शो के 15 साल पूरे होने के मौके पर असित मोदी ने दिशा वकानी के काम की तारीफें की थी। साथ ही उन्होंने बताया कि दिशा वकानी ने दयाबेन के किरदार में जान डाल दी थी। अब फिर से 6 साल के बाद दिशा वकानी शो में एंट्री करेगी। असित मोदी ने दर्शकों से वादा किया है कि वे जल्द ही दिशा वकानी को शो में देखेंगे।

जल्द ही शो में दिखेंगी दयाबेन

बता दें कि दिशा वकानी ने 6 साल पहले मेटरनिटी लीव के लिए सबको छोड़ा था, जिसके बाद उन्होंने कमबैक नहीं किया। पिछले कई वक्त से दिशा वकानी और मेकर्स के बीच चल रही बातचीत की खबरें भी सामने आ रही थी। शो मे कई बार ऐसे ट्रिक भी दिखाए गए जिसमें दर्शकों को लगा कि दयाबेन वापस आएंगी। लेकिन अब खुद असित मोदी ने इस बात का ऐलान किया है कि जल्द ही दयाबेन शो में वापस दिखेंगी। अब देखना यह है कि असित मोदी अपना यह वादा कब पूरा करते हैं यानी कि शो में कब से दयाबेन वापस दिखने लगेंगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *