दिल्ली-एनसीआर, यूपी, उत्तराखंड और बिहार में भूकंप के झटके; नेपाल में भारी तबाही, 130 लोगों की मौत

दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप…

उत्तराखंड और बिहार में भूकंप के झटके

दिल्ली-NCR, यूपी, बिहार, उत्तराखंड और हरियाणा समेत देश के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग दहशत में आ गए। अचानक आए भूकंप से लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के झटके रात 11.32 बजे महसूस किए गए।

नेपाल में 130 लोगों की मौत की खबर

नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि भूकंप का केंद्र काठमांडू के जाजरकोट से लगभग 500 किलोमीटर पश्चिम में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई। जानकारी के मुताबिक, यह भूकंप जमीन से 10 किमी नीचे आया। इस भूकंप से नेपाल में बड़ी क्षति हुई। यहां पर इससे करीब 130 लोगों की मौत की सूचना है।

भूकंप का मुख्य कारण धरती के अंदर प्लेटों का टकराना है। पृथ्वी के अंदर सात प्लेटें हैं, जो लगातार घूम रही हैं। जब ये प्लेटें किसी बिंदु पर टकराती हैं, तो एक फॉल्ट लाइन जोन बनता है और सतह के कोने मुड़ जाते हैं। सतह के कोण के कारण वहां दबाव बढ़ता है और प्लेटें टूटने लगती हैं। जैसे ही ये प्लेटें टूटती हैं, अंदर की ऊर्जा बाहर निकलने का रास्ता खोज लेती है, जिससे पृथ्वी हिलने लगती है और जिसे हम भूकंप कहते हैं।

भूकंप आने पर बचने के लिए क्या करें?

1) भूकंप आने पर अगर आप घर पर हैं, तो जमीन पर बैठ जाएं।
2) किसी मजबूत मेज या फर्नीचर के किसी टुकड़े के नीचे आश्रय लें।
3) यदि टेबल नहीं है तो अपने चेहरे और सिर को हाथों से ढक लें।
4) घर के एक कोने में चले जाएं।
5) कांच की खिड़की दरवाजे और दीवारों से दूर रहें।
6) यदि आप बिस्तर पर हैं तो सो जाइए। सिर को तकिये से ढक लें।
7) लिफ्ट के प्रयोग से बचें।
8) कमजोर सीढ़ियों का प्रयोग न करें।

Related post

दिल्ली बना देश का पहला शहर, रीयल टाइम में पता चलेगा प्रदूषण का कारण

दिल्ली बना देश का पहला शहर, रीयल टाइम में…

दिल्ली-एनसीआर में हर साल प्रदूषण एक गंभीर समस्या के रूप में उभर कर आ रहा है। इसका असर इस कदर होता…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *