- ख़बरें
- July 11, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.4 मापी गई
अफगानिस्तान के फैजाबाद में रविवार देर रात भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 थी।…
अफगानिस्तान के फैजाबाद में रविवार देर रात भूकंप का झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 थी। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, दोपहर करीब 12.10 बजे आए भूकंप का केंद्र फैजाबाद से 93 किमी दक्षिण पूर्व में था। भूकंप की गहराई 180 किमी थी। वहीं, भूकंप के बाद लोग दहशत में हैं। हालांकि जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।

29 जून को भी भूकंप आया था
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, अफगानिस्तान में इससे पहले 29 जून को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई। भूकंप शाम करीब 5 बजकर 5 मिनट पर आया। जबकि इसका केंद्र फैजाबाद का पूर्वी दक्षिणपूर्वी इलाका था।
बार-बार भूकंप आना
इस बीच जान-माल के नुकसान की कोई जानकारी नहीं मिली है। बता दें कि 29 जून से पहले 26 जून को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.2 थी। दरअसल, अफगानिस्तान में अक्सर भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं, जिससे लोग दहशत में रहते हैं। हालांकि, राहत की बात ये है कि भूकंप की तीव्रता 4.3 के आसपास है। इसलिए अभी कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।
मार्च महीने में भयंकर भूकंप आया था
बता दें कि 22 मार्च को अफगानिस्तान में 6.8 तीव्रता का बेहद तेज भूकंप आया था, जिससे काफी नुकसान हुआ था। इस भूकंप से अफगानिस्तान और पाकिस्तान में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी। साथ ही करीब 250 लोग घायल हो गए थे।