- ख़बरें
- July 3, 2023
- No Comment
- 2 minutes read
एलन मस्क ने ट्विटर के लिए एक नई पॉलिसी घोषित की, अब वेरिफाइड यूजर्स भी एक दिन में लिमिटेड ट्वीट देख सकेंगे
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है तब से आए दिन अपनी नई पॉलिसी के चलते…
टेस्ला के मालिक एलन मस्क ने जब से ट्विटर खरीदा है तब से आए दिन अपनी नई पॉलिसी के चलते चर्चा में बने रहते हैं। हर बार ट्वीटर में नई पॉलिसी लाकर सबको अचंभित कर देते हैं। एसा ही एक ट्वीट उन्होंने कल रात किया, जिसमें उन्होंने लिखा कि वेरिफाइड यूजर्स, अनवेरिफाइड यूजर्स और नए अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए ट्वीट देखने की लिमिट तय कर दी गई है, लेकिन साथ ही उन्होंने यह भी लिखा कि यह लिमिट टेम्पररी है।
किस अकाउंट के लिए कितनी लिमिट?
वेरिफाइड अकाउंट रोजाना 10,000 पोस्ट पढ़ सकते हैं, जबकि अनवेरिफाइड अकाउंट रोजाना 1000 पोस्ट तक पढ़ सकते हैं तो वहीं नए अनवेरिफाइड अकाउंट रोजाना 500 पोस्ट पढ़ने के लिए स्वतंत्र होंगे। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि यह लिमिट टेम्पररी हैं।
इसके बाद एलन मस्क ने एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि जल्द ही वेरिफाइड यूजर्स के लिए ट्वीट पढ़ने की लिमिट 8000 हो जाएगी और अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए 800 जबकि नए अनवेरिफाइड यूजर्स के लिए यह लिमिट 400 पोस्ट तक सिमित रहेगी।
पहले क्या थी ट्वीट पढ़ने की लिमिट
इन नियमों के पहले यह लिमिट कम थी, जिसमें वेरिफाइड अकाउंट को रोजाना ट्वीट पढ़ने की लिमिट 6000 थी और अनवेरिफाइड अकाउंट की लिमिट 600 थी। तो वही नए अनवेरिफाइड अकाउंट की लिमिट 300 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। अब यह लिमिट बढकर 10000, 1000 और 500 कर दी गई है।