उग्रवादी नेता के पत्र में खुलासा, बीजेपी ने मणिपुर में चुनाव जीतने के लिए कुकी उग्रवादियों से ली थी मदद

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा नेता राम माधव पर एक गंभीर आरोप लगाया गया है। हिमंत बिस्वा…

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा नेता राम माधव पर एक गंभीर आरोप लगाया गया है। हिमंत बिस्वा सरमा के ऊपर मणिपुर में चुनाव जीतने के लिए उग्रवादियों की मदद लेने का आरोप लगा है। उग्रवादी के एक पत्र में यह दावा किया गया है कि चुनाव से पहले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बीजेपी के दिग्गज नेता राम माधव के साथ मिलकर उग्रवादियों के साथ एक गुप्त बैठक की थी। इस बैठक में भाजपा और उग्रवादियों के बीच एक समझौता हुआ था। इस बैठक में यह समझौता हुआ कि उग्रवादी संगठन भाजपा को चुनाव जीतने में मदद करेगी।

Extremist leader's letter reveals BJP took help from Kuki extremists to win Manipur elections

मणिपुर में एक उग्रवादी नेता ने 2019 में लिखे एक पत्र के माध्यम यह बात बताई है। यह पत्र यूनाइटेड कुकी लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष एसएस हाओकिप ने लिखा है। माना जा रहा है कि है यह पत्र गृहमंत्री को 2019 में लिखा गया था, लेकिन अब यह पत्र कोर्ट में हाओकिप द्वारा अदालत में पेश किए गए उनके हलफनामे का हिस्सा है। उग्रवादी नेता ने पत्र में कहा- एन बीरेन सिंह 2017 में कुकी उग्रवादियों की मदद से मणिपुर में भाजपा के मुख्यमंत्री बनेंगे। 2019 में गृह मंत्री अमित शाह को एक पत्र के माध्यम से कुर्की उग्रवादी समूह के नेता ने इस घटना के बारे में सूचित किया था। एसएस हाओकिप को एनआईए ने 2018 में गिरफ्तार किया था।

राम माधव ने हाओकिप के दावों को खारिज किया

एक रिपोर्ट में राम माधव ने कहा- चुनाव प्रचार के दौरान विभिन्न क्षेत्रों के सदस्य हमसे मिलते हैं। लेकिन, मुझे किसी भी व्यक्ति या किसी भी उग्रवादी संगठन के नेताओं से मुलाकात याद नहीं हैं। ऐसे में उनसे मदद लेने का सवाल ही पैदा नहीं होता, क्योंकि हम अपने कार्यकर्ताओं और जनता के समर्थन के बल पर चुनाव जीतते हैं। लेकिन एसएस हाओकिप के दावे पर असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा की कोई प्रक्रिया सामने नहीं आई है।

Related post

‘हिंदु भाई सिर्फ झटका वाला मीट खाएं’, गिरिराज सिंह के बयान पर JMM सांसद महुआ मांझी बोलीं- चुनाव से पहले उठ रहे धार्मिक मुद्दे

‘हिंदु भाई सिर्फ झटका वाला मीट खाएं’, गिरिराज सिंह…

बीजेपी सांसद और फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर हलाल और झटके वाली मीट की बहस छेड़ दी है।…
मणिपुर में भयावह मंजर, फूंक दिए गए 30 घर, सुरक्षाबलों पर भी चली गोलियां

मणिपुर में भयावह मंजर, फूंक दिए गए 30 घर,…

मणिपुर में फिर एक बार हिंसा का भयावह मंजर देखने को मिला। मई महीने से यहां पर हिंसा भड़की हुई है…
मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, चुरचांदपुर में दो गुटों के बीच फायरिंग, भारी सुरक्षा बल तैनात

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, चुरचांदपुर में दो गुटों…

मणिपुर में दो महीने से ज्यादा समय से जारी हिंसा खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। राज्य के चुरचांदपुर…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *