- अंतरराष्ट्रीय
- June 28, 2023
- No Comment
- 1 minute read
पीएम नरेंद्र मोदी से सवाल पूछने वाली महिला पत्रकार सोशल मीडिया पर आईं निशाने पर, व्हाइट हाउस ने की घटना की निंदा
अमेरिका के वाशिंगटन में 27 जून को राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से…
अमेरिका के वाशिंगटन में 27 जून को राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछनवाली अमेरिकी महिला पत्रकार सोशल मीडिया पर निशाने पर है। वॉल स्ट्रीट जर्नल की संवाददाता सबरीना सिद्दीकी ने पिछले हफ्ते प्रधानमंत्री मोदी से भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों के बारे में सवाल पूछा था। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जाने लगा। उन्हें पाकिस्तानी इस्लामिस्ट तक कहा गया। अब इस घटना पर व्हाइट हाउस ने इसे अस्वीकार्य बताया है और इसकी निंदा की है।
सबरीना सिद्दीकी ने पीएम मोदी जी से सवाल किया था कि भारत में अल्पसंख्यकों के अधिकारों में सुधार को लेकर मोदी क्या-क्या कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं। इस सवाल के बाद सोशल मीडिया पर महिला पत्रकार को कोसा जाने लगा। कुछ लोगों ने उन्हें पाकिस्तानी इस्लामिस्ट भी कहा। इसे लेकर बाइडन प्रशासन भी हरकत में आया है। अमेरिकी महिला पत्रकार पर हो रहे हमलों की व्हाइट हाउस ने निंदा की है। व्हाइट हाउस ने इसे पूरी तरह से ‘अस्वीकार्य’ बताया है। इसी बीच दक्षिण एशियाई पत्रकार संघ (एसएजेए) सिद्दीकी के खिलाफ सोशल मीडिया पर अपशब्दों के इस्तेमाल की निंदा करते हुए अमेरिकी महिला पत्रकार के प्रति समर्थन जताया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिद्दीकी के प्रश्न का बचाव करते हुए कहा था कि उनकी सरकार का मूल आधार ‘सबका साथ’ ‘सबका विकास’, ‘सबका विश्वास’, ‘सबका प्रयास’ है. उन्होंने आगे कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है। जैसा कि राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों के डीएनए में लोकतंत्र और हमारी रगों में भी लोकतंत्र है।
किसी भी नेता से सवाल पूछना महत्वपूर्णः व्हाइट हाउस
क्या प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जो बाइडन ने प्रेस की आजादी और मानवअधिकार के विषयों पर बातचीत की थी। इन प्रश्न के जवाब में व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव केरिन ज्यां पियरे ने कहा कि राष्ट्रपति जो बाइडन किसी भी वैश्विक नेता या किसी राष्ट्रीय प्रमुख से मानव अधिकारों के मुद्दे पर बातचीत से कभी संकोच नहीं करेंगे। उन्होंने आगे कहा- हमें लगता है कि दोनों नेताओं द्वारा न केवल राष्ट्रपति जो बाइडन, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी से भी संवाद करना आप सभी के लिए और सवाल पूछने वाले पत्रकारों के लिए भी महत्वपूर्ण है।