- ख़बरें
- July 18, 2023
- No Comment
- 1 minute read
भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, रेलवे कर्मचारीयों ने पाया काबू
भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के सी-12 कोच के बैटरी बोक्स में सोमवार सुबह आग लग गई। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने…
भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के सी-12 कोच के बैटरी बोक्स में सोमवार सुबह आग लग गई। हालांकि रेलवे अधिकारियों ने समय रहते इसे देख लिया और कोई बड़ा हादसा होने से बचा लिया। इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।
दरअसल, भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के सी-12 कोच के बैटरी बोक्स में आग लगने की घटना सामने आई। इस विषय में जानकारी देते हुए रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार सुबह भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन भोपाल से नई दिल्ली जा रही थी। तभी ट्रेन के सी-कोच के बैटरी बोक्स में आग लग गई। हालांकि अभी तक कोई हताहत की खबर सामने नही आई है। गौरतलब है कि भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन के सी-कोच में तकरीबन 20 से 22 यात्री थे। उन सभी यात्रियों को सुरक्षित दूसरे कोच में शिफ्ट कर दिया गया था, जिससे वक्त रहते एक बड़ा हादसा टल गया।
रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी की प्रतिक्रिया
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में अभी तक किसी के भी घायल होने की खबर नही आई है। रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि करीब सुबह 6 बजकर 45 मिनट पर रेलवे कर्मचारीयों ने सी-12 कोच के बैटरी बोक्स में आग देखी, जिसके बाद उन्हो ने विदिशा जिले के कुरवाई औऱ कैथोरा स्टेशन के बीच रानी कमलापति-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत ट्रेन को तुरंत रोक दिया। गौरतलब है कि इस आग पर काबू पा लिया गया है।