तिहाड़ जेल के बाथरूम में गिरे दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन, एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत और बिगड़ गई है। अब…

आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत और बिगड़ गई है। अब उन्हें दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल से एलएनजेपी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। सत्येंद्र जैन को एलएनजेपी अस्पताल के आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। तिहाड़ जेल प्रशासन के सूत्रों के मुताबिक, बुधवार सुबह 6 बजे सत्येंद्र जैन सीजे-7 अस्पताल के एमआई रूम के बाथरूम में फिसलकर गिर गए, जहां सामान्य कमजोरी के कारण उन्हें निगरानी में रखा गया था। इसके बाद डॉक्टरों ने उनकी जांच की। पीठ, बाएं पैर और कंधे में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें डीडीयू अस्पताल रेफर किया गया था।

Former Delhi Minister Satyendar Jain collapses in Tihar Jail bathroom
अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया

उधर, सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया। इसी दौरान उन्होंने लिखा कि जो व्यक्ति लोगों को अच्छा इलाज और अच्छी सेहत देने के लिए दिन-रात काम कर रहा था, आज एक तानाशाह उस अच्छे इंसान को मारने पर उतारू है। उस तानाशाह की एक ही तरकीब है- सबको खत्म करना, भगवान सब देख रहा है, वह सबके साथ न्याय करेगा। मैं ईश्वर से सत्येंद्र जैन के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। ईश्वर उन्हें इन विपरीत परिस्थितियों से लड़ने की शक्ति दे।

सफदरजंग अस्पताल भी पहुंचे थे सत्येंद्र जैन

इससे पहले भी 22 मई को सत्येंद्र जैन को सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया था। रीढ़ की हड्डी में समस्या के चलते उन्हें अस्पताल लाया गया था। इससे पूर्व शनिवार को भी इसी तरह की शिकायत करने पर जेल प्रशासन ने उन्हें दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा था, वहां से आने के बाद पूर्व मंत्री ने जेल प्रशासन को बीमारी के संबंध में किसी अन्य डॉक्टर से राय लेने की जानकारी दी। अस्पताल से राय लेने के बाद उन्हें वापस तिहाड़ लाया गया था। जेल अधिकारियों ने बताया कि सत्येंद्र जैन ने शनिवार को पीठ दर्द की शिकायत की थी। उनके वकील ने कोर्ट को यह भी बताया कि जैन का वजन 35 किलो कम हो गया है। इसके बाद जेल प्रशासन ने उन्हें शनिवार को पुलिस टीम के साथ दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने उनका चेकअप किया और कुछ सलाह दी। इसके बाद वह वापस जेल चले गए।

जेल के सूत्रों का कहना है कि सत्येंद्र जैन ने जेल प्रशासन को पत्र लिखकर अपनी बीमारी के संबंध में अन्य डॉक्टरों की राय लेने का अनुरोध किया था। जिसके बाद जेल प्रशासन ने सोमवार को पुलिस टीम की सुरक्षा में उसे सफदरजंग अस्पताल भेज दिया। पुलिस टीम उसे न्यूरो सर्जरी ओपीडी में ले गई। जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की। सूत्रों के मुताबिक इस बीच सत्येंद्र जैन ने अपनी बीमारी को लेकर डॉक्टरों से राय ली।

Related post

सुप्रीम कोर्ट से AAP नेता सत्येंद्र जैन को जमानत: 360 दिन की जेल के बाद 42 दिन के लिए आए बाहर

सुप्रीम कोर्ट से AAP नेता सत्येंद्र जैन को जमानत:…

दिल्ली सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन को बड़ी राहत मिली है। बता दें…
11 महीने बाद भी दिल्ली हाईकोर्ट से सत्येंद्र जैन को राहत नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जमानत अर्जी खारिज

11 महीने बाद भी दिल्ली हाईकोर्ट से सत्येंद्र जैन…

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में 11 महीने से बंद सत्येंद्र जैन को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जैन…
मनीष सिसोदिया फिर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत में भेजे गए, उनकी अनुपस्थिति में बजट पेश

मनीष सिसोदिया फिर 14 दिन के लिए न्यायिक हिरासत…

नई दिल्लीः दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बुधवार को दिल्ली स्थित राउज एवेन्यू कोर्ट…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *