- अंतरराष्ट्रीय
- September 10, 2023
- No Comment
- 1 minute read
G20 Summit: पीएम मोदी ने G20 सम्मेलन के समापन की घोषणा, अगले आयोजन की जिम्मेदारी ब्राजील को सौंपी
G20 Summit: पीएम मोदी ने G20 सम्मेलन के समापन की घोषणा, अगले आयोजन की जिम्मेदारी ब्राजील को सौंपी नई दिल्ली…

G20 Summit: पीएम मोदी ने G20 सम्मेलन के समापन की घोषणा, अगले आयोजन की जिम्मेदारी ब्राजील को सौंपी
नई दिल्ली में दो दिन के जी-20 समिट के बाद पीएम मोदी ने इसके समापन की घोषणा कर दी है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि G20 की अध्यक्षता ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा को सौंपता हूं। अगले साल ब्राजील में G20 का आयोजन किया जाएगा। ब्राजील आगामी 1 दिसंबर से G20 का अध्यक्ष बनेगा। लेकिन नवंबर के आखिरी तक G20 की अध्यक्षता भारत के पास ही रहेगी। पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा को बधाई दी और समापन की घोषणा करते हुए पीएम मोदी ने संस्कृति के श्लोक के जरिए संपूर्ण विश्व के कल्याण की कामना की। उन्होंने कहा कि अब हमारी जिम्मेदारी है कि जो सुझाव आए हैं, उनकी दिशा में प्रगति लाने के लिए सभी गंभीरता से विचार करें।
एक बार फिर होगा वर्चुअल जी-20 सम्मेलन
पीएम मोदी ने कहा कि आप सभी जानते हैं कि नवंबर तक G20 की अध्यक्षता की जिम्मेदारी भारत की है। अभी ढाई महीने बाकी है। इन दो दिनों में आप सबने अनेक बातें और सुझाव दिए और हमारी जिम्मेदारी है कि है जो सुझाव आए हैं, उनको एक बार फिर देखा जाए और उनकी प्रगति में गति कैसे लाई जा सकती है। इसके लिए हमारा प्रस्ताव है कि नवंबर के अंत तक G20 एक वर्चुअल सेशन और रखें। उस सेशन में समिट के दौरान तय विषयों की समीक्षा कर सकते हैं और इन सबकी डिटेल हमारी टीम आपके साथ शेयर करेगी। उम्मीद है कि आप सब इसके साथ जुड़ेंगे। इसी के साथ जी-20 समापन की घोषणा करता हूं। स्वस्ति अस्तु विश्वस्व। संपूर्ण विश्व में आशा और शांति का संचार हो।
अफ्रीकन यूनियन को मिली G20 में जगह
इस G20 सम्मेलन में अफ्रीकन यूनियन को स्थाई सदस्यता दी गई। इससे एक नई अर्थव्यवस्था का निर्माण होगा। अफ्रीका के विकासशील और गरीब देश को भी वैश्विक फैसलों में प्रतिनिधित्व मिलेगा। इसके अलावा नई दिल्ली घोषणा पत्र को सर्वसहमति से मंजूर किया गया, यह भारत की कूटनीति का एक बड़ा उदाहरण है। इस घोषणा पत्र में यूक्रेन युद्ध का भी जिक्र किया गया। हालांकि इसमें रूस का सीधा नाम नहीं लिया गया। वहीं आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए भी इसमें जिक्र किया गया।