- ख़बरें
- July 27, 2023
- No Comment
- 1 minute read
भारत को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर विक्रम बराड़ UAE से गिरफ्तार, सिद्दू मूसेवाला हत्या में मुख्य आरोपी
गैंगस्टर विक्रम बराड़ की गिरफ्तारी को लेकर भारत को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। विक्रम बराड़ को एनआईए ने…
गैंगस्टर विक्रम बराड़ की गिरफ्तारी को लेकर भारत को बहुत बड़ी सफलता हाथ लगी है। विक्रम बराड़ को एनआईए ने दबोच लिया है। विक्रम बराड़ को एजेंसी ने यूएई से गिरफ्तार कर लिया है और भारत लाया गया है। बता दे कि विक्रम बराड़ सलमान खान को धमकी देने के मामले मे , पंजाबी गायक शुभदीप सिंह और सिद्धूमूसेवाला हत्याकांड में शामिल था। इन हत्याओं के अलावा बराड़ अन्य कई मामलों में वांटेड था। उसके खिलाफ भारत में हथियारों की तस्करी, जबरन वसूली और हत्याओं के मामले दर्ज है।
सिद्दू मूसेवाला हत्या में विक्रम बराड़ शामिल
सिद्दू मूसेवाला हत्या में विक्रम बराड़ शामिल था। वह लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है। ऐसे में भारत को उसे गिरफ्तार करने में सफलता मिली है । इस बात की पुष्टि एनआईए ने बुधवार को की और कहा कि आतंकवाद गैंगस्टर और तस्कर गठजोड़ पर कार्यवाही करते हुए विक्रम बराड़ को यूएई से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बराड़ के खिलाफ 11 से ज्यादा लुकआउट नोटिस
बता दे कि विक्रम बराड़ के खिलाफ 11 से ज्यादा लुकआउट नोटिस जारी हो चुके हैं। उसके खिलाफ पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली समेत अनेक राज्यों में मामले दर्ज है। विक्रम बराड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ के इशारों पर काम करता था।