दुनिया के 20 सबसे बड़े अमीरों की लिस्ट में गौतम अदाणी की हुई वापसी, जानें कितना है उनका टोटल नेटवर्थ

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, गौतम अदाणी की नेटवर्थ बढ़कर 66.7 अरब डॉलर हो गई है,। जिसके चलते दुनिया के…

गौतम अदाणी
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार, गौतम अदाणी की नेटवर्थ बढ़कर 66.7 अरब डॉलर हो गई है,। जिसके चलते दुनिया के अमीरों अब गौतम अडाणी 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बुधवार को अचानक अदाणी ग्रुप के चेयरमैन एवं देश के जाने माने उद्योगपति गौतम अडाणी की संपत्ति में बड़ा उछाल आया और वे फिर एक बार दुनिया के 20 सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। बता दें कि गौतम अदाणी की नेटवर्थ में अदाणी ग्रुप के शेयरों में बढ़ोत्तरी के बाद 6.5 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। बीते दिनों उनकी कंपनियों के शेयरों में तेजी के कारण गौतम अदाणी की नेटवर्थ में उछाल देखा गया है। बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अदाणी की नेटवर्थ 66.7 अरब डॉलर हो गई है, जिसके कारण अब वे 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अदाणी ग्रुप शेयरों का ओवरऑल मार्केट कैप 28 नवंबर को 1.04 लाख करोड़ रुपये बढ़कर 11.29 लाख करोड़ रुपये हो गया है। बता दें कि 11 अप्रैल 2022 के बाद एक दिन में यह सबसे बड़ा उछाल था।

सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को जांच करने को कहा

सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट में किए गए खुलासे पर दायर याचिका पर कहा था कि सत्य बयान के तौर पर हिंडनबर्ग रिपोर्ट को नहीं माना जा सकता है। सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक, इस रिपोर्ट की सत्यता परखने का कोई साधन नहीं है, इसलिए SEBI से कोर्ट ने इस मामले की जांच करने को कहा है। बता दें कि कोर्ट की इस टिप्पणी के चलते अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेजी देखने को मिली थी।

गौतम अदाणी दूसरे सबसे अमीर भारतीय

बता दें कि, ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स लिस्ट के मुताबिक गौतम अदाणी दूसरे सबसे अमीर भारतीय है। गौतम अदाणी, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के बाद दूसरे सबसे अमीर भारतीय बन चुके है। तो 228 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ टेस्ला के CEO एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर आदमी बने हुए हैं। इसके बाद 171 बिलियन डॉलर के साथ दूसरे स्थान पर अमेजॉन के जेफ बेजोस हैं और तीसरे स्थान पर 167 बिलियन डॉलर की संपत्ति के साथ LVMH के CEO बर्नार्ड अरनॉल्ट बने हुए हैं।

Related post

दुनिया के रईसों की लिस्ट में गौतम अदाणी 15वें नंबर पर पहुंचे, एक दिन में संपत्ति बढकर हुई 12 बिलियन डॉलर

दुनिया के रईसों की लिस्ट में गौतम अदाणी 15वें…

सिर्फ एक हफ्ते में गौतम अदाणी ने 4 पायदान की छलांग लगाई है। अब गौतम अदाणी से ऊपर सिर्फ मुकेश अंबानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *