एक हाथ वाली गेंदबाज लड़की की कहानी है ‘घूमर’, दमदार है अभिषेक बच्चन का रोल, टीजर आउट

अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ का टीजर हाल में ही आउट हुआ है। इस टीजर में अभिषेक बच्चन एक…

एक हाथ वाली गेंदबाज लड़की की कहानी है 'घूमर'

अभिनेता अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ का टीजर हाल में ही आउट हुआ है। इस टीजर में अभिषेक बच्चन एक कोच के तौर पर दिखे तो सैयामी खेर अपने हाथों में गेंद पकड़े नजर आईं। बता दें कि ‘घूमर’ एक पैराप्लेजिक खिलाड़ी की एक तरह से काफी प्रेरणादायक कहानी है, जोकि अपने आप में काफी जबरदस्त है। वहीं फैंस को टीजर काफी पसंद आ रहा है। चलिए जानते हैं ‘घूमर’ के टीजर में आखिर खास क्या है ?

फिल्म के टीजर में अभिषेक बच्चन को देखा जा सकता है कि वो काफी प्रभावी लुक में नजर आ रहे हैं। इसमें सैयामी एक महिला क्रिकेटर की भूमिका निभाती नजर आ रही हैं, जिसका असल में एक हाथ नहीं है। वहीं टीजर की शुरुआत एक शानदार डायलॉग से होती है, जिसमें ये कहते हुए सुना गया- ‘लॉजिकली एक हाथ से कोई शख्स देश के लिए खेल सकता है। बेशक नहीं लेकिन ये जो लाइफ है ना लॉजिक का खेल नहीं है, रियल में मैजिक का खेल है।’ अभिषेक बच्चन ने इस टीचर को अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम के जरिए साझा किया है। वहीं बतौर कैप्शन में उनका लिखना था- ये लेफ्टी है? सिर्फ लेफ्ट ही है…।’

बिग बी भी हैं फिल्म का हिस्सा

इस फिल्म में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर के अलावा दिग्गज अभिनेत्री शबाना आजमी भी नजर आएंगी। अमिताभ बच्चन फिल्म में एक बेहद अहम किरदार निभाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो सदी के महानायक फिल्म के लास्ट के शेड्यूल में नजर आएंगे। इसी कड़ी में आपको बता दें कि ‘घूमर’ फिल्म की कहानी असल में क्रिकेट के इर्द-गिर्द घूमती है और इसमें बिग बिग कमेंटेटर का रोल करेंगे।

आर बाल्की ने किया निर्देशन

बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की ने किया है। इससे पहले अमिताभ और आर बाल्कि की तमाम फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुके हैं। ‘घूमर’ फिल्म के ट्रेलर का जिक्र करें तो ये करीब 3 दिन बाद रिलीज होगा। इसका ऐलान इस टीजर के साथ ही किया गया है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *