- ख़बरें
- June 8, 2023
- No Comment
- 1 minute read
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ऐलान- मिलेगा 46 फीसदी DA!
देश के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब महंगाई भत्ते (DA) को लेकर बड़ा ऐलान सरकार कर सकती…
देश के केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब महंगाई भत्ते (DA) को लेकर बड़ा ऐलान सरकार कर सकती है। आने वाले महीनों में सरकार कर्मचारियों को 42 फीसदी नहीं बल्कि पूरे 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता देगी। सरकार की तरफ से एक बार फिर जुलाई महीने में DA में इजाफा किया जाएगा।
AICPI की रिपोर्ट के अनुसार इस बार जुलाई 2023 में भी सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा करेगी। AICPI इंडेक्स के जरिए इस बारे में जानकारी मिली है। इस महीने इस डाटा में 0.72 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद में पक्का हो गया है कि कर्मचारियों को मिलने वाले डीए में 4 फीसदी का इजाफा होगा।
एक्सपर्ट की तरफ से पहले ही दावा किया जा रहा था कि इस बार भी सरकार कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा करेगी। आखिरी मई में अप्रैल का आंकड़ा जारी किया गया था। अप्रैल का AICPI इंडेक्स मार्च के मुकाबले बढ़कर आया है। मार्च में यह 133.3 प्वाइंट पर था, अब यह 0.72 अंक बढ़कर 134.02 हो गया है। इससे साफ है कि इस बार भी डीए में अच्छा इजाफा होगा।
कौन जारी करता है आंकड़ा?
AICPI इंडेक्स के आधार पर ही तय किया जाता है कि कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सरकार की तरफ से कितना इजाफा किया जाएगा? हर महीने के लास्ट वर्किंग डे को All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े लेबर मिनिस्ट्री (Labour Ministry) की तरफ से जारी किए जाते हैं। इस इंडेक्स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है।