सिनेमाघरों में फिल्म देखने वाले दर्शकों के लिए खुशखबरी, 11 जुलाई की जीएसटी काउंसिल की बैठक में होंगे अहम फैसले

जीएसटी काउंसिल की 11 जुलाई की बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है। इसके तहत काउंसिल कैंसर…

जीएसटी काउंसिल की 11 जुलाई की बैठक में कई अहम फैसले लिए जाने की संभावना है। इसके तहत काउंसिल कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा टिनुटुजिमैब को टैक्स से छूट दे सकती है। सूत्रों के मुताबिक, निजी इस्तेमाल और दुर्लभ बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर भी जीएसटी कम हो सकता है।

Good news for the audience watching the film in theatres, important decisions will be taken in the GST Council meeting on July 11.

मल्टीप्लेक्स खाने पर टैक्स कम हो सकता

ऐसी संभावना है कि जीएसटी परिषद मल्टीप्लेक्स भोजन पर कर कम कर देगी। यदि ऐसा होता है तो दर्शकों को सस्ता भोजन मिल सकता है। फिलहाल मल्टीप्लेक्स पर 12 फीसदी जीएसटी लगता है, लेकिन सरकार इसे घटाकर 5 फीसदी करने पर विचार कर रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता वाली परिषद निजी कंपनियों द्वारा प्रदान की जाने वाली उपग्रह प्रक्षेपण सेवाओं के लिए जीएसटी छूट पर भी निर्णय ले सकती है। इसके अलावा 22 प्रतिशत उपकर लगाने के लिए उपयोगिता वाहनों की परिभाषा भी स्पष्ट की जा सकती है।

ऑनलाइन गेमिंग पर हो सकता है फैसला

जीएसटी परिषद ऑनलाइन गेमिंग पर मंत्री समूह की रिपोर्ट पर भी विचार करेगी। यह अपीलीय न्यायाधिकरणों की स्थापना के लिए तंत्र को भी अंतिम रूप देगा और बजटीय सहायता योजना के तहत केंद्रीय जीएसटी की पूर्ण प्रतिपूर्ति और 11 पहाड़ी राज्यों में 50 प्रतिशत जीएसटी की उद्योग की मांगों पर विचार करेगा।

यूटिलिटी वाहनों पर 28 फीसदी सेस का प्रस्ताव

सूत्रों ने कहा कि फिटमेंट कमेटी ने 28 फीसदी जीएसटी के अलावा 22 फीसदी मुआवजा उपकर लगाने के मामले में एमयूवी या क्रॉसओवर यूटिलिटी व्हीकल (एक्सयूवी) को स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के रूप में परिभाषित करने की सिफारिश की है। कमेटी ने सिफारिश की है कि सभी यूटिलिटी वाहनों पर 28 फीसदी सेस लगाया जाए।

Related post

अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी, एक्टर ने बताया कब रिलीज हो रही है उनकी फिल्म

अक्षय कुमार के फैंस के लिए खुशखबरी, एक्टर ने…

अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘ओएमजी 2’ आजकल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं फिल्म की रिलीज को लेकर मौजूदा समय…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *