- ख़बरें
- July 2, 2023
- No Comment
- 1 minute read
मणिपुर हिंसा पर लगाम लगाने के लिए सरकार का नया एक्शन प्लान, एक इलाके में तैनात होगी एक टुकड़ी
मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। हिंसा के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं और…
मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है। हिंसा के कारण हजारों लोग बेघर हो गए हैं और अपने घरों और सामान के बिना शिविरों में रहने को मजबूर हो गए हैं। लगातार जारी हिंसा के बीच रणनीति में कुछ बदलाव हुए हैं। अलग-अलग स्थानों पर अलग-अलग बलों की टुकड़ियों के बजाय अब एक ही स्थान पर एक ही बल की टुकड़ियों को तैनात किया जाएगा। इस रणनीति को कुछ जिलों में सेना की तैनाती के लिए समायोजित किया जा रहा है। साथ ही हिंसा की स्थिति को देखते हुए कुछ इलाकों में बफर जोन भी बनाए जाएंगे।
हिंसा को रोकने के लिए एक नई रणनीति
इंफाल और पश्चिमी कांगपोकपी सीमा पर गुरुवार को फिर से हिंसा भड़क उठी, जिसमें कम से कम दो लोगों की मौत हो गई। पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार आग लगने की घटनाएं हो रही थी। सैनिकों की तैनाती के बावजूद स्थिति बिगड़ गई और लोगों ने आगजनी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना को आंसू गैस के गोले दागने पड़े। जानकारी के मुताबिक, जवानों के बीच सही तालमेल नहीं होने के कारण आगजनी-हिंसा पर काबू नहीं पाया जा सका। इसके बाद फैसला लिया गया कि एक जगह पर एक ही टुकड़ी तैनात की जाए। इससे समन्वय स्थापित करने में आसानी होगी।
जवानों की सुरक्षा की जिम्मेदारी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अधिकारी ने कहा कि इस रणनीति से कमांड और कंट्रोल में आसानी होगी। लॉजिस्टिक्स प्रबंधन आसान होगा। उदाहरण के लिए, यदि बीएसएफ को विष्णुपुर और चुराचांदपुर में तैनात किया जाता है, तो वह इन क्षेत्रों में सुरक्षा की जिम्मेदारी ले लेगी। अगर कोई खामी होगी तो इसके लिए सिर्फ बीएसएफ ही जिम्मेदार होगी। वर्तमान में स्थिति ऐसी है कि ज्यादातर समय समन्वय में ही बीत रहा है।