महान क्रिकेटर कपिल देव हुए किडनैप! गौतम गंभीर ने शेयर किया वायरल वीडियो, यूजर्स कर रहे कमेंट

टीम इंडिया को साल 1983 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले महान क्रिकेटर कपिल देव की किडनैपिंग का एक वीडियो सोशल…

टीम इंडिया को साल 1983 में वर्ल्ड चैंपियन बनने वाले महान क्रिकेटर कपिल देव की किडनैपिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में देख सकते हैं कि कपिल देव के मुंह और हाथ बंधे हुए नजर आ रहे हैं और उनको दो लोग पकड़कर ले जाते हुए दिख रहे हैं। वीडियो देखने में ऐसा लग रहा है, जैसे कपिल देव को किसी ने किडनैप कर लिया हो।

गौतम गंभीर की पोस्ट से मचा बवाल

लेकिन बवाल तो तब मचा, जब क्रिकेटर गौतम गंभीर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए चिंता जताई। गौतम गंभीर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- क्या किसी और के पास भी ये क्लिप आई है? आशा करता हूं कि ये कपिल देव नहीं हैं और वो सुरक्षित हैं। हालांकि पूरा मामला क्या है, अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि वायरल वीडियो को लेकर अभी तक कपिल देव और उनकी फैमिली की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन इस वीडियो को लेकर फैन्स की तरफ से तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कई ने तो इसकी आलोचना भी की है।

संभवतः विज्ञापन की शूटिंग का क्लिप है

हालांकि वीडियो को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि यह किसी विज्ञापन के लिए शूट किया गया क्लिप है। यह पहली बार नहीं है। इससे पहले इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली, फिल्म अभिनेत्री काजोल समेत कई सेलिब्रिटीज अपने विज्ञापनों के लिए इस तरह का लीक से हटकर प्रयोग कर चुके हैं। फिर बाद में प्लान्ड शूट होने का खुलासा होता है। संभवतः कपिल देव का यह वीडियो किसी विज्ञापन की शूटिंग के दौरान का क्लिप हो, जिसका एक हिस्सा काटकर सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है। एक यूजर ने लिखा- यह पक्का किसी विज्ञापन के दौरान का वीडियो है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *