रोहित शर्मा के बाद हार्दिक पंड्या की अग्निपरीक्षा, पहली बार वनडे में करेंगे कप्तानी

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज की तैयारी में जुट गई है। आपको बता दें…

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम टेस्ट के बाद अब वनडे सीरीज की तैयारी में जुट गई है। आपको बता दें कि पहला मैच 17 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा और दोनों टीमें वहां पहुंच चुकी हैं। फिलहाल खबर आ रही है कि दोनों टीमें 15 मार्च से अभ्यास भी शुरू करेंगी। जो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी टेस्ट के बाद वनडे टीम में नहीं हैं, वे लौट जाएंगे और जो खिलाड़ी टेस्ट में नहीं थे, लेकिन वनडे सीरीज के लिए चुने गए हैं, वे भारत पहुंच गए हैं। इन सबके बीच पहले वनडे के लिए कप्तान बनाए गए हार्दिक पंड्या के सामने अब बड़ी चुनौती है। इसके साथ ही रोहित शर्मा पहले मैच के बाद दूसरे मैच से टीम इंडिया से जुड़ेंगे।

 

Hardik Pandya

हार्दिक पंड्या के सामने अब बड़ी चुनौती होगी क्योंकि पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम उनके लिए नई होगी। हार्दिक पंड्या टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं थे और अब वनडे में वापसी कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब हार्दिक पंड्या पर एक बड़ी जिम्मेदारी यह भी है कि रोहित शर्मा ने इस साल वनडे में जो किया है, उसे वह बरकरार रखे।

टीम इंडिया इस साल सभी छह वनडे मैच जीती

बता दें कि टीम इंडिया ने इस साल अब तक छह वनडे मैच खेले हैं और इन सभी में रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की कप्तानी संभाली है और टीम इंडिया इसमें एक भी मैच नहीं हारी है। गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इस साल की शुरुआत में पहले तीन वनडे में श्रीलंका को हराया था और फिर न्यूजीलैंड को तीन वनडे मैचों की सीरीज में हराया था। आपको बता दें कि हार्दिक पंड्या इससे पहले टी20 में भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं और आईपीएल में अपनी टीम गुजरात टाइटंस को खिताब भी जिता चुके हैं। लेकिन हार्दिक पंड्या पहली बार वनडे में टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।

श्रीलंका को भी कड़ी शिकस्त दी थी

गौरतलब है कि टीम इंडिया ने इस साल अपने वनडे दौरे की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से की थी और गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 67 रनों से हरा दिया था। उसके बाद दूसरा मैच कोलकाता में हुआ जिसमें टीम इंडिया ने चार विकेट से जीत दर्ज की। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच त्रिवेंद्रम में खेला गया था, जहां टीम इंडिया ने 317 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद टीम इंडिया का न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच था और भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला मैच 12 रनों से जीत लिया, दूसरा मैच रायपुर में खेला गया, जिसे भारत ने आठ विकेट से जीता और तीसरा मैच इंदौर में खेला गया। इसे भारतीय टीम ने 90 रन से जीता था। अब इस साल का सातवां मैच खेलने उतरी टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या करेंगे।

Related post

Hardik Pandya: 40 हजार लोगो के बिच कटा केक, अपना 30वां जन्मदिन कभी नहीं भूलेंगे

Hardik Pandya: 40 हजार लोगो के बिच कटा केक,…

Hardik Pandya Birthday Celebration: हमेशा से अपने मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर स्टार प्लेयर…
कोहली-रोहित बाहर, हार्दिक पंड्या कप्तान, आईपीएल में दमदार प्रदर्शन करने वाले इन दो खिलाड़ियों को भी लिया गया

कोहली-रोहित बाहर, हार्दिक पंड्या कप्तान, आईपीएल में दमदार प्रदर्शन…

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई की चयन समिति ने वेस्टइंडीज टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया…
कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म का टाइटल सामने आया, रिलीज डेट की भी हुई घोषणा

कार्तिक आर्यन की अपकमिंग फिल्म का टाइटल सामने आया,…

साजिद नाडियावाला और कबीर खान की जोड़ी फिल्म ’83’ में बनी थीं। असल में इन्होंने फिल्म का निर्माण किया था। ये…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *