महाराष्ट्र, हिमाचल, उत्तराखंड में 25 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

देशभर में भारी बारिश देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल समेत कई राज्यों में…

देशभर में भारी बारिश देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल समेत कई राज्यों में मूसलाधार बारिश हो रही है. उसमें मेघतांडव रविवार को भी यथावत रह सकता है। महाराष्ट्र, उत्तराखंड और गुजरात में भारी बारिश ने कहर बरपाया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, अगले 5 दिनों के दौरान भारत के अलग-अलग राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.

महाराष्ट्र के रायगढ़ में भारी बारिश के कारण पूरा गांव भूस्खलन की चपेट में आ गया. मुंबई में भी भारी बारिश के कारण जगह-जगह जलभराव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने रविवार को भी कई राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है.

महाराष्ट्र और गुजरात में बारिश का रेड अलर्ट

मौसम विभाग ने अहमदाबाद समेत सौराष्ट्र, दक्षिण और मध्य गुजरात में भारी बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य में लोगों को सावधान रहने की जरूरत होगी. 23 जुलाई को महाराष्ट्र, गोवा और गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए महाराष्ट्र के पालघर, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल, उत्तराखंड के लिए अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के लिए भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने कहा है कि अगले तीन दिनों के दौरान इन राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. हिमाचल प्रदेश के लिए 25 जुलाई तक के दिन भारी हैं। लोगों को इस दौरान सावधान रहने को भी कहा गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड में रविवार से अगले 4 दिनों तक बारिश होगी.

Related post

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 50 से ज्यादा लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 50…

हिमाचल प्रदेश में भीषण बारिश और भूस्खलन की वजह से तबाही का मंजर देखने को मिला। बारिश की वजह से अब…
डरे नहीं पर सावधान रहें…. महाराष्ट्र में सामने आया ओमीक्रोन का नया सब वेरिएंट

डरे नहीं पर सावधान रहें…. महाराष्ट्र में सामने आया…

कोरोनावायरस ने भारत में ही नहीं लेकिन दुनिया भर के अनेक देशों में कहर ढाया था। एक वक्त था जब कोरोना…
उत्तराखंड में बारिश बढ़ाएगी आफत, 3 से 4 दिनों तक भारी बारिश का मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

उत्तराखंड में बारिश बढ़ाएगी आफत, 3 से 4 दिनों…

मौसम विभाग ने देशभर के राज्यों के लिए मौसम का फोरकास्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 3 से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *