अगले 5 दिनों तक 8 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी, जानें क्या है आपके शहर का हाल

देशभर के सभी राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है। हर तरफ बारिश ने कहर मचा दिया है। ऐसे में…

देशभर के सभी राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है। हर तरफ बारिश ने कहर मचा दिया है। ऐसे में मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने 8 राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है और कहा है कि अगले 5 दिनों तक यहां पर भारी से भारी बारिश हो सकती है।

Heavy rain alert issued in 8 states for next 5 days, know what is the condition of your city

मौसम विभाग ने हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मिजोरम के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन क्षेत्रों में 11 जुलाई तक भारी बारिश हो सकती है। खासकर असम और मेघालय नागालैंड मणिपुर में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक उड़ीसा के अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा केरल कर्नाटक महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ उत्तराखंड और गुजरात में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

11 जुलाई तक इन जगहों पर बारिश के आसार

मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक गोवा और दक्षिण भारत में भी बारिश होने की संभावना है। 11 जुलाई तक देश के कुछ शहरों में हल्की बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। उत्तराखंड के लिए 9 जुलाई तक अलर्ट जारी किया गया है। यहां पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 11 जुलाई को अमृतसर, कठुआ, उधमपुर, जम्मू, राजौरी, अनंतनाग, श्रीनगर, चंबा, मंडी, शिमला, यमुनानगर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, मेरठ और रामपुर में भारी बारिश हो सकती है।

Related post

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 50 से ज्यादा लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में बारिश ने मचाई तबाही, 50…

हिमाचल प्रदेश में भीषण बारिश और भूस्खलन की वजह से तबाही का मंजर देखने को मिला। बारिश की वजह से अब…
उत्तरकाशी में भारी बारिश से यातायात बाधित, 40 गांवों में बिजली आपूर्ति प्रभावित, 50 से ज्यादा इमारतें क्षतिग्रस्त

उत्तरकाशी में भारी बारिश से यातायात बाधित, 40 गांवों…

देशभर में बारिश की आफत ने कहर बरपाया है। गुजरात, महाराष्ट्र समेत कई राज्य जलमग्न हो गए हैं। उधर, उत्तराखंड में…
महाराष्ट्र, हिमाचल, उत्तराखंड में 25 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी

महाराष्ट्र, हिमाचल, उत्तराखंड में 25 जुलाई तक भारी बारिश…

देशभर में भारी बारिश देखने को मिल रही है. पिछले कुछ दिनों से गुजरात, महाराष्ट्र, हिमाचल समेत कई राज्यों में मूसलाधार…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *