‘मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, 2024 में भी नहीं…’, महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच सीएम शिंदे का बड़ा बयान

महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हो रहा है। अजित पवार गुट के सरकार में शामिल होने के बाद बैठकों का…

महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हो रहा है। अजित पवार गुट के सरकार में शामिल होने के बाद बैठकों का दौर जारी है। एक तरफ जहां अजित और शरद गुट अपने-अपने खेमे के नेताओं की बैठक बुला रहे हैं। वहीं अब सीएम शिंदे ने भी अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है।

'I will not resign, not even in 2024...', CM Shinde's big statement amidst political upheaval in Maharashtra

मैं इस्तीफा नहीं दे रहा- एकनाथ शिंदे

महाराष्ट्र में बड़े सियासी उलटफेर के बाद अब खबर सामने आ रही है कि क्या एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे। मुलाकात के दौरान एकनाथ शिंदे ने साफ कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं और मुझे यह भी पता है कि ऐसी खबरें कौन फैला रहा है। इसके साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि वह 2024 में भी सीएम बने रहेंगे। कल की बैठक में शिंदे ने अपने समर्थक विधायकों को यह आश्वासन दिया और यह भी कहा कि समर्थक उनके इस्तीफे की खबरों पर ज्यादा ध्यान न दें।

इस्तीफे की सभी अटकलों को खारिज किया

दरअसल, अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था कि अब सीएम शिंदे इस्तीफा दे सकते हैं। इस इस्तीफे को लेकर चल रही सभी अटकलों को खारिज करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे पता है कि मेरे इस्तीफे की खबर कौन फैला रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि संकट के समय उनका साथ देने वाले सभी 50 विधायकों को वह निराश नहीं करेंगे। बता दें कि बुधवार देर शाम सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने सभी विधायकों, मंत्रियों और सांसदों के साथ बैठक की थी।

Related post

दिल्ली NCP दफ्तर से हटाए गए अजित पवार के पोस्टर, शरद पवार बोले- मैं हूं एनसीपी का अध्यक्ष

दिल्ली NCP दफ्तर से हटाए गए अजित पवार के…

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार गुरुवार को दिल्ली पहुंचे। शरद पवार ने दिल्ली में पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की…
अजित पवार ने चुनाव आयोग के सामने एनसीपी और चुनाव चिन्ह पर किया दावा

अजित पवार ने चुनाव आयोग के सामने एनसीपी और…

महाराष्ट्र की राजनीति में पिछले कुछ दिनों से उठापटक चल रही है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी को लेकर राजकीय गलियारों में गर्मा…
NCP पर हक को लेकर शरद पवार और अजीत पवार का शक्ति प्रदर्शन, आज बुलाई विधायकों की बैठक 

NCP पर हक को लेकर शरद पवार और अजीत…

महाराष्ट्र में इन दिनों राजनीति चरम पर है। ऐसे में आज शरद पवार और अजीत पवार दोनों ने अहम बैठक बुलाई…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *