- राजनीति
- July 6, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘मैं इस्तीफा नहीं दूंगा, 2024 में भी नहीं…’, महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच सीएम शिंदे का बड़ा बयान
महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हो रहा है। अजित पवार गुट के सरकार में शामिल होने के बाद बैठकों का…
महाराष्ट्र में बड़ा सियासी उलटफेर हो रहा है। अजित पवार गुट के सरकार में शामिल होने के बाद बैठकों का दौर जारी है। एक तरफ जहां अजित और शरद गुट अपने-अपने खेमे के नेताओं की बैठक बुला रहे हैं। वहीं अब सीएम शिंदे ने भी अपने विधायकों और सांसदों की बैठक बुलाई है।

मैं इस्तीफा नहीं दे रहा- एकनाथ शिंदे
महाराष्ट्र में बड़े सियासी उलटफेर के बाद अब खबर सामने आ रही है कि क्या एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बने रहेंगे। मुलाकात के दौरान एकनाथ शिंदे ने साफ कहा कि मैं इस्तीफा नहीं दे रहा हूं और मुझे यह भी पता है कि ऐसी खबरें कौन फैला रहा है। इसके साथ ही सीएम एकनाथ शिंदे ने यह भी कहा कि वह 2024 में भी सीएम बने रहेंगे। कल की बैठक में शिंदे ने अपने समर्थक विधायकों को यह आश्वासन दिया और यह भी कहा कि समर्थक उनके इस्तीफे की खबरों पर ज्यादा ध्यान न दें।
इस्तीफे की सभी अटकलों को खारिज किया
दरअसल, अजित पवार के डिप्टी सीएम बनने के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया था कि अब सीएम शिंदे इस्तीफा दे सकते हैं। इस इस्तीफे को लेकर चल रही सभी अटकलों को खारिज करते हुए सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुझे पता है कि मेरे इस्तीफे की खबर कौन फैला रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि संकट के समय उनका साथ देने वाले सभी 50 विधायकों को वह निराश नहीं करेंगे। बता दें कि बुधवार देर शाम सीएम एकनाथ शिंदे ने अपने सभी विधायकों, मंत्रियों और सांसदों के साथ बैठक की थी।