• spiritual
  • October 29, 2023
  • No Comment
  • 2 minutes read

सगाई के बाद रख रही हैं करवा चौथ का व्रत, तो ऐसे हों तैयार; मंगेतर हो जाएगा इंप्रेस

हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर (बुधवार) को रखा जाएगा। यह करवाचौथ का…

करवा चौथ का व्रत

हर साल की तरह इस साल भी करवा चौथ का व्रत 1 नवंबर (बुधवार) को रखा जाएगा। यह करवाचौथ का व्रत हर सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद खास होता है। इस व्रत में सुहागिन महिला पूरे दिन निर्जल व्रत रखती हैं और शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देखकर ही व्रत पारण करती हैं। इस व्रत का हिंदू धर्म में काफी महत्व होता है। लेकिन कई जगह पर वह युवतियां भी यह व्रत रखती हैं, जिनकी हाल ही में सगाई हुई हो।

यह युवतियां अपने होने वाले पति यानी मंगेतर की लंबी उम्र के लिए यह व्रत रखती हैं। अगर आप भी सगाई के बाद अपने मंगेतर के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं, तो व्रत रखने के साथ-साथ अपने आप को भी खास तरीके से तैयार करना चाहिए। इसके लिए हम आपको तैयार होने के लिए कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। इससे आप भी अपने मंगेतर को इंप्रेस कर सकती हैं।

पहनें एथनिक वियर

हर त्योहार पर एथनिक वियर पहनना काफी अहम माना जाता है। लेकिन अगर आप लहंगा पहनना चाहती हैं या सूट या साड़ी, तो आप इनमें उन आउटफिट को पहन सकती हैं जो आपको गोद भराई में मिली हो।

हाथों में मेहंदी जरूर लगाएं

मेहंदी को हर शुभ काम से पहले और हर त्योहार पर लगाना बेहद शुभ माना जाता है, इसलिए करवा चौथ के व्रत से पहले अपने हाथों में मेहंदी जरूर लगाएं।

चूड़ियां जरूर पहनें

करवा चौथ के व्रत में एथनिक वियर पहना जाता है। ऐसे में उसके साथ हाथों में रंग बिरंगी चूड़ियां जरूर पहनना चाहिए। इससे आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे

पैरों में पायल जरूर पहनें

पायल हर उम्र की महिलाओं के पैरों में अच्छी लगती है, लेकिन तैयार होते वक्त पैरों में पायल जरूर पहन लें। अगर आपके मंगेतर ने कभी आपको पायल गिफ्ट में दी है, तो इसे ही पहनें।

हल्का मेकअप लगेगा खूब सुंदर

शादी से पहले करवा चौथ के व्रत में सोलह श्रृंगार तो आप नहीं कर सकती हैं, लेकिन ऐसे में आप हल्का-हल्का मेकअप जरूर करें। मेकअप से आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *