- ख़बरें
- December 13, 2023
- No Comment
- 1 minute read
JNU में धरना-प्रदर्शन किया तो लगेगा 20 हजार का जुर्माना, पार्टी करने पर भी लगी रोक; विरोध में छात्र संगठन
JNU में धरना-प्रदर्शन किया तो लगेगा 20 हजार का जुर्माना-जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के किसी भी शैक्षणिक या प्रशासनिक…

JNU में धरना-प्रदर्शन किया तो लगेगा 20 हजार का जुर्माना-जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के किसी भी शैक्षणिक या प्रशासनिक भवन के 100 मीटर के दायरे में धरना, भूख हड़ताल, नारेबाजी या किसी अन्य प्रकार का विरोध प्रदर्शन करने वाले छात्रों पर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है या परिसर से निष्कासित किया जा सकता है। जेएनयू प्रशासन ने विरोध प्रदर्शनों और पार्टियों को लेकर नए नियम लागू करने का आदेश दिया है। इसे लेकर छात्र परेशान हैं। नए नियम के तहत, जेएनयू परिसर में धरना देने वाले छात्रों पर 20,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
आदेश में कहा गया है कि जो छात्र जेएनयू के किसी शैक्षणिक या प्रशासनिक भवन के 100 मीटर के दायरे में धरना, भूख हड़ताल, नारेबाजी या किसी अन्य प्रकार का विरोध प्रदर्शन करेंगे, उन पर 20,000 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है या परिसर से निष्कासित किया जा सकता है।
बिना अनुमति पार्टी करने वालों पर जुर्माना
इस नियमावली को अब भी चीफ प्रॉक्टर कार्यालय ने स्वीकार कर लिया है। इसे विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद ने 24 नवंबर को मंजूरी दे दी थी। इतना ही नहीं, अब जेएनयू प्रशासन की इजाजत के बिना पार्टी करने पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
पार्टी करने पर 6 हजार जुर्माना
मैनुअल में बिना पूर्व अनुमति के परिसर में जश्न पार्टी, विदाई पार्टी या डीजे पार्टी जैसे कार्यक्रम आयोजित करने पर जुर्माने का भी प्रावधान है। अब ऐसी पार्टियां आयोजित करने वाले छात्रों पर 6000 रुपये का जुर्माना लग सकता है।
छात्र संगठनों ने नियमों का विरोध किया
इतना ही नहीं, नियमावली विश्वविद्यालय के किसी भी सदस्य के आवास के आसपास किसी भी प्रकार के प्रदर्शन पर भी रोक लगाती है। इस बारे में जेएनयू छात्र संघ का कहना है कि यह कैंपस की संस्कृति को दबाने की कोशिश है।