IND vs WI: तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया, 2-1 से सीरीज पर कब्जा

IND vs WI: तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया- भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन…

IND vs WI: तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया

IND vs WI: तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया- भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराकर तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज अपने नाम कर ली है। त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आखिरी मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट खोकर 351 रन बनाए। इसमें शुभमन गिल ने सर्वाधिक 85 रन बनाए। उनके साथ ओपनिंग करने आए ईशान किशन ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 64 गेंदों पर 77 रन बनाए। हार्दिक पंड्या ने 70 और संजू सैमसन ने भी 51 रनों की पारी खेली।

वहीं 352 रन का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ताश की पत्तों की तरह बिखर गई। पूरी टीम 35.3 ओवरों में 151 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस तरह भारत ने तीसरा मैच 200 रन से जीता और सीरीज अपने नाम की। इसमें भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने 37 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं मुकेश कुमार ने 3 विकेट लिए। शुभमन गिल को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।

भारत की शानदार शुरुआत

IND vs WI: तीसरे वनडे में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रन से हराया- भारतीय टीम को शुभमन गिल और ईशान किशन ने एक बार फिर शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 143 रन बनाए। वेस्टइंडीज में किसी वनडे में भारत के लिए सबसे बड़ी सलामी साझेदारी थी। इन दोनों ने 2017 का धवन और रहाणे का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सूर्य कुमार यादव छठे नंबर पर बेहतर दिखे और 35 रन बनाकर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में आउट हो गए। इस तरह लगभग सभी बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया।

कोहली और रोहित को आराम

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया इस सीरीज में प्रयोग कर रही थी और नतीजा ये रहा कि यह प्रयोग लगभग सफल रहा। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया 1-0 की बढ़त बना ली थी। इसके बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला लिया गया। रोहित की गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या ने कप्तानी की। दूसरा मैच भारत हार गया। ऐसे में आलोचना होने लगी कि नई टीम में कोई दमखम नहीं है। लेकिन मंगलवार को हुए मुकाबले में इस टीम ने फिर साबित कर दिया।

भारत ने जीती लगातार 13वीं सीरीज

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 2-1 से हराकर लगातार 13वीं सीरीज अपने नाम की है। वहीं, वेस्टइंडीज के पास 2006 के बाद पहली बार वनडे सीरीज जीतने का मौका था, लेकिन वे इस मौके को भुना नहीं पाए। अब दोनों टीमों के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *