- राजनीति
- December 18, 2023
- No Comment
- 1 minute read
‘हिंदु भाई सिर्फ झटका वाला मीट खाएं’, गिरिराज सिंह के बयान पर JMM सांसद महुआ मांझी बोलीं- चुनाव से पहले उठ रहे धार्मिक मुद्दे
बीजेपी सांसद और फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर हलाल और झटके वाली मीट की बहस छेड़ दी…
बीजेपी सांसद और फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर हलाल और झटके वाली मीट की बहस छेड़ दी है। बिहार के बेगुसराय में समर्थकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारे हिंदु भाइयों को हलाल मीट नहीं खाना चाहिए, बल्कि उन्हें झटके वाला मीट खाना चाहिए।
गिरिराज सिंह ने कहा, “सनातन धर्म में सदियों से ‘बली प्रथा’ (पशु बलि) है…मैंने कहा है कि मैं अपने मुस्लिम भाइयों का सम्मान करता हूं। वे अपने धर्म के प्रति इतने प्रतिबद्ध हैं कि वे केवल हलाल मांस का सेवन करते हैं।” …अपने धर्म की रक्षा और सम्मान करने के लिए, मैं अपने हिंदू भाइयों से अनुरोध करता हूं कि वे हलाल मांस का सेवन बंद कर दें और इसके बजाय केवल झटका मांस का सेवन करें…”
मैं मुसलमानों का सम्मान करता हूंः गिरिराज
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “बलि प्रथा अनादिकाल से है…श्यामा मंदिर में धार्मिक ट्रस्ट की ओर से बलि प्रथा बंद करने को कहा गया। मैं उनसे पूछता हूं कि क्या वे बकरीद बंद करा सकते हैं? अगर बकरीद उनका धर्म है तो बलि प्रथा हमारा धर्म है… मुसलमानों का मैं सम्मान करता हूं, उनमें अपने धर्म के प्रति इतनी आस्था है कि वे हलाल छोड़कर और कोई मांस नहीं खा सकते। इसलिए सनातन भाइयों से मेरी प्रार्थना है कि वे भी झटका मांस ही खाएं और अगर न मिले तो न खाएं…”
गिरिराज सिंह के बयान पर विपक्ष की प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान पर विपक्ष ने भी सवाल करने शुरू कर दिए हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) सांसद महुआ माजी का कहना है, “…मुझे नहीं पता कि चुनाव से पहले ऐसे धार्मिक मुद्दे क्यों उठाए जाते हैं?…” कोई क्या खाएगा, कैसे खाएगा ये लोगों की निजी पसंद है। वो यह बतानेवाले कौन होते हैं। हमारा देश लोकतांत्रिक है। देश में कई समस्याएं हैं, वे उनपर बात नहीं करेंगे। लेकिन लोगों को गुमराह करनेवाले बयान देते हैं।”