कपिल शर्मा पॉपुलैरिटी के लिहाज से दबंग खान से भी आगे, लिस्ट में अमिताभ बच्चन तक पीछे

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की लोकप्रियता में इजाफा इसके हर सीजन के साथ बढ़ती ही गई है। मनोरंजन की दुनिया…

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा की लोकप्रियता में इजाफा इसके हर सीजन के साथ बढ़ती ही गई है। मनोरंजन की दुनिया से ताल्लुक रखने वालों को पता होगा कि वो मौजूदा समय में अमिताभ और दबंग खान को भी इस मामले में पछाड़ चुके हैं। ऐसा हमें आरमैक्स मीडिया की रेटिंग से पता चला है।

टीवी शो की टीआरपी के आधार पर जब कोई सेलिब्रिटी लोकप्रियता की रेटिंग निकाली गई तो इसमें कॉमेडी कपिल शर्मा का नाम सबसे टॉप पर नजर आया। आपको जानकर हैरत होगी कि सदी के महानायक और दबंग खान भी कपिल की पॉपुलैरिटी में पीछे रह गए। कपिल शर्मा का शो कॉमेडी शो लंबे समय से छोटे पर्दे पर प्रसारित हो रहा है।

Kapil Sharma, Amitabh bacchan and Salman Khan
टॉप 5 में इन सितारों का नाम दर्ज

लोकप्रियता के मामले में कोई अगर पहले नंबर पर है तो वो कॉमेडी शो के होस्ट कपिल शर्मा है। वहीं इसकी बाकी के लिस्ट में कौन और सेलिब्रिटीज किस पोजीशन पर है। इसकी भी जानकारी आपको होनी चाहिए। ऐसे में बता दें कि टॉप फास्ट 5 की लिस्ट में आरमैक्स मीडिया ने इन सेलिब्रिटीज को जगह दी है। इसी लिस्ट में कॉमेडी क्वीन भारती सिंह के अलावा एमसी स्टैंन, सलमान खान, अमिताभ बच्चन और कॉमेडी किंग कपिल शर्मा शामिल है।

पहले पर रहे कपिल तो दूसरे पर सलमान

इस लिस्ट में कपिल शर्मा जहां पहली पोजीशन पर रहे वहीं दूसरी और तीसरी पोजीशन हासिल करने वाला कौन है। यह भी जानते हैं कपिल शर्मा के एक कदम पीछे की पर्सनालिटी का जिक्र करें तो इसमें जाने-माने रियलिटी शो को होस्ट करने वाले सलमान खान है। इन्होंने बिग बॉस के कई सीजन होस्ट किए है।

भारती चौथे तो पांचवे पर ये शख्स रहा

इसके अलावा इस लिस्ट में चौथी और पांचवी पोजीशन पर टीवी शो कि वो सितारों का नाम दर्ज है। जिनको पिछले साल काफी नाम और शोहरत हासिल हुई है। रियलिटी शो के जरिए उन्होंने लोगों की जेहन में अपनी एक खास जगह बनाई है। इनमें एमसी स्टैंन का नाम पांचवे नंबर पर है। वहीं कपिल के शो मे कॉमेडियन के रूप में मशहूर भारती सिंह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रखी गई है। आपको मालूम होगा कि भारती सिंह ने तमाम टीवी शो पोस्ट किए हैं। वही अब वो खुद का शो भी होस्ट कर रही है जो कि लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है।

Related post

सलमान खान और पंजाब के कुछ सिंगर लॉरेंस के निशाने पर है… सचिन बिश्नोई ने किया खुलासा

सलमान खान और पंजाब के कुछ सिंगर लॉरेंस के…

गैंगस्टर सचिन बिश्नोई को मंगलवार को भारत लाया गया है। सचिन विश्नोई पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या में शामिल था।…
सलमान खान अब होस्ट नहीं करेंगे Bigg Boss OTT 2, इस वजह से फैला सारा रायता

सलमान खान अब होस्ट नहीं करेंगे Bigg Boss OTT…

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ आजकल दर्शकों का बेशुमार मनोरंजन कर रहा है। इस वीकेंड के बारे में शो के होस्ट सलमान…
‘इंशाअल्लाह’ में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट दिखेंगी, जानें क्यों यह भाईजान के लिए है खास प्रोजेक्ट

‘इंशाअल्लाह’ में सलमान खान के साथ आलिया भट्ट दिखेंगी,…

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्में देखने के लिए फैंस क्रेजी रहते हैं। ऐसे में अभिनेता ने फैंस को एक सरप्राइज…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *