- ख़बरें
- July 3, 2023
- No Comment
- 2 minutes read
कार्तिक-कियारा की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ मचा रही तहलका, जानें अब तक का कलेक्शन
कार्तिक और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म दर्शकों के बीच…
कार्तिक और कियारा आडवाणी की जोड़ी एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। फिल्म दर्शकों के बीच काफी तहलका मचा रही है। ईद के मौके पर कार्तिक और कियारा अभिनीत फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा‘ शुक्रवार की जगह बीते गुरुवार यानी की 19 जून को सिनेमाघरों में रिलीज की गई, इसकी शुरुआत भी काफी अच्छी रही।
वहीं दर्शकों और समीक्षकों से अच्छा रिस्पांस मिलने के बाद रिलीज के दूसरे दिन ही फिल्म की कमाई में कुछ हद तक गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि पहले दिन इस फिल्म ने 9.20 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं दूसरे दिन इसने 7.25 करोड़ पर आकर सिमट गई। लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि फिल्म एक बार फिर से लंबी कमाई कर सकती है। असल में फिल्म को वीकेंड का जबरदस्त रूप से फायदा मिला है।
तीसरे दिन का कलेक्शन
समीर विदवांस के जरिए निर्देशित फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा‘ ने शनिवार को उम्मीद से कहीं अधिक रिकवरी की। साथ ही तीसरे दिन डबल डिजिट में कलेक्शन किया। इसके चलते फिल्म मेकर्स को भी काफी खुशी हुई। शुरुआती आंकड़ों की मानें तो ‘सत्यप्रेम की कथा‘ के तीसरे दिन 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज होती देखी गई। लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ने तीसरे दिन 10 से 10.40 करोड़ का कलेक्शन करने में कामयाब साबित हुई।
29 को हुई थी रिलीज
हालांकि फिल्म की कमाई 26.65 करोड तक पहुंच चुकी है। वहीं फिल्मों का शौक रखने वालों को पता होगा कि कार्तिक आर्यन कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा‘ का मुकाबला सारा अली खान और विक्की कौशल की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके‘ से होने को है। जो कि 4 हफ्ते पहले सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। ‘सत्यप्रेम की कथा‘ ने महज तीन दिनों में ही फिल्म ने कमाई में मामले में रफ्तार ली थी। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि रविवार को भी इसकी कमाई में काफी इजाफा होगा।
आने वाले दिनों में पता चलेगा
जबकि ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या सत्तू की कथा यानी की ‘सत्यप्रेम की कथा‘ सारा विक्की की अनोखी लव स्टोरी ‘जरा हटके जरा बचके‘ के जैसे सिनेमाघरों पर अपनी खासी पकड़ बरकरार रख पाती है या नहीं। ये एक महीने रिलीज होने के बाद भी दर्शकों को सिनेमाघरों की तरफ खींच रही है। बेहद छोटे बजट में तैयार हुई फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके‘ ने बॉक्स ऑफिस पर 80 करोड़ का आंकड़ा सफलतापूर्वक पार कर लिया है।