- ख़बरें
- July 7, 2023
- No Comment
- 1 minute read
यूपी में कहर बनकर बरसी बिजली, 18 लोगों की मौत कई हुए घायल
पिछले 1 सप्ताह से देशभर के अधिकांश राज्यों में बारिश का जोर देखने को मिल रहा है। ऐसे में उत्तर…
पिछले 1 सप्ताह से देशभर के अधिकांश राज्यों में बारिश का जोर देखने को मिल रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश से दुखद समाचार सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश में झमाझम बारिश के बीच अलग-अलग स्थानों पर बिजली गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनों लोग घायल हुए हैं। बारिश के साथ बिजली गिरने से कई मवेशियों की भी मौत होने की खबर सामने आई है। इस बात पर सरकार ने भी मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है।
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बिजली गिरने की वजह से 3 लोगों की मौत होने की खबर सामने आई है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। दूसरी घटना भदोखर गांव की है। यहां पर बिजली गिरने की वजह से एक महिला की मौत हुई है। महिला खेत में काम कर रही थी तब बिजली गिरी और उसकी मौत हो गई।
बिजली गिरने की तीसरी घटना डीह थाना के गोइरा गांव की है। यहां 16 वर्ष के किशोर की मौत बिजली गिरने की वजह से हुई। वह अपने मवेशियों को चारा चरा रहा था तब बिजली गिरी और जिसमें 16 वर्षीय किशोर और एक गाय की मौत हो गई। अन्य एक घटना में 3 लोगों की मौत बिजली गिरने की वजह से हुई।
उत्तर प्रदेश के अलग-अलग गांव में बिजली गिरने की वजह से कुल 18 लोगों ने अपनी जान गवाई है साथ ही दर्जनों लोग झुलस गए हैं जिसकी वजह से उनको इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।
बिजली गिरने की वजह से राज्य में अब तक 70 बकरियां, एक भैंस और 80 मवेशियों की मौत हो चुकी है। बदायूं जिले में भी बिजली गिरने की वजह से 3 लोगों की मौत हो गई है जिसमें बाइक से जा रहे दो युवक और स्कूल से लौट रही 6 कक्षा की बच्ची का भी समावेश होता है। इसके अलावा अयोध्या जिले में भी बिजली गिरने की वजह से एक महिला की मौत हो गई।