- ख़बरें
- July 3, 2023
- No Comment
- 2 minutes read
महाराष्ट्र की राजनीति फिर चर्चा में, NCP नेता अजित पवार ने की पार्टी से बगावत, डिप्टी सीएम की शपथ ली
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार ने फिर से पार्टी से बगावत की है। वह अपने समर्थक 40 विधायकों…
नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) नेता अजित पवार ने फिर से पार्टी से बगावत की है। वह अपने समर्थक 40 विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए हैं और इतना ही नहीं, उन्होंने डिप्टी सीएम की शपथ भी ले ली है। अजित पवार के शिंदे सरकार में शामिल होने के बाद छगन भुजबल सहित NCP के 9 विधायकों ने भी शिंदे सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है।
गौरतलब है कि अजित पवार को महाराष्ट्र के राज्यपाल ने डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलवाई है। तो अजित ने राज्यपाल रमेश बैस को विपक्ष के नेता पद से अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है।
अजित पवार सहित अन्य नेताओं ने भी ली शपथ
अजित पवार सहित NCP के 9 विधायकों ने महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पद की शपथ ली है। सूत्रों के अनुसार, अजित पवार के पास 40 विधायकों के हस्ताक्षर किया हुआ समर्थन पत्र है। शपथ लेनेवाले में NCP नेता धनंजय मुंडे, हसन मुश्रिफ, दिलीप पाटिल, संजय बनसोडे, अदिति तटकरे, धर्माराव और छगन भुजबल शामिल हैं. गौरतलब है कि मुंबई के राजभवन मे शपथ समारोह आयोजित किया गया था, जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फण्डवीस भी इस शपथ समारोह में मौजूद थे।