- टैकनोलजी
- June 7, 2023
- No Comment
- 1 minute read
AIIMS की साइबर सुरक्षा पर मालवेयर अटैक: अस्पताल प्रशासन ने कहा- कोशिश पूरी तरह नाकाम किया गया
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक बार फिर साइबर अटैक का मामला सामने आया है। एम्स की…
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक बार फिर साइबर अटैक का मामला सामने आया है। एम्स की ओर से ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है। उन्होंने कहा कि मंगलवार दोपहर तीन बजे नई दिल्ली के एम्स में साइबर सुरक्षा प्रणाली द्वारा मैलवेयर हमले की सूचना मिली थी। हालांकि, साइबर हमले की इस कोशिश को पूरी तरह नाकाम कर दिया गया है। बता दें, एम्स के सर्वर पर मालवेयर अटैक की खबरें लगातार आती रहती है।
पिछले साल भी हुआ रैंसमवेयर साइबर अटैक
यह पहली बार नहीं है, जब हैकर्स ने अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) पर साइबर हमला किया है। इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। पिछले साल अस्पताल पर रैंसमवेयर अटैक नाम का साइबर अटैक हुआ था, जिससे कई दिनों तक मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा था। उस दौरान कई सर्वर डाउन हुए थे। मंगलवार को फिर से सर्वर पर अटैक हुए हैं। पिछले साल के साइबर हमले के कारण, अस्पताल के दिन-प्रतिदिन के संचालन जैसे नियुक्ति, रोगी पंजीकरण, डिस्चार्ज पर्ची की जानकारी आदि बुरी तरह प्रभावित हुई है। हालांकि, कुछ देर बाद इसे बहाल कर दिया गया। इस दौरान कई कर्मचारियों पर लापरवाही के कारण कार्रवाई भी हुई थी।