मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मनीष सिसोदिया को नहीं मिली जमानत, सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया…

दिल्ली शराब घोटाला मामले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को अंतरिम जमानत नहीं मिली। दिल्ली हाईकोर्ट का कहना था कि सिसोदिया को अगर छह हफ्ते की जमानत दी गई तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं। हालांकि कोर्ट ने कहा कि अगर वह चाहें तो किसी भी दिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक अपनी पत्नी से मुलाकात कर सकते हैं।

Manish sisodiya in jail

 

बता दें, दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री ने अपनी बीमार पत्नी के लिए कोर्ट में जमानत अर्जी दाखिल की थी और कोर्ट से गुजारिश की है कि पत्नी की देखभाल के लिए उन्हें जमानत दी जाए। लेकिन कोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया।शनिवार को कोर्ट ने उनकी पत्नी सीमा का स्वास्थ्य हाल जानने के लिए मेडिकल रिपोर्ट मांगी थी। वहीं इससे पहले सिसोदिया को 7 घंटे तक पत्नी से मुलाकात करने की छूट भी दी थी, लेकिन पत्नी के बीमार होने की वजह से उनसे मुलाकत नहीं हो पाई।

सिसोदिया की नियमित जमानत की अर्जी लंबित

मामले में सिसोदिया की नियमित जमानत की अर्जी पहले से ही उच्च न्यायालय में लंबित है। सिसोदिया को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मार्च में गिरफ्तार किया गया था और वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। ईडी ने मनीष सिसोदिया की जमानत का विरोध किया था। ईडी ने सिसोदिया पर शराब नीति में अनियमितता का आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इससे पहले हाईकोर्ट ने 30 मई को उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी।

Related post

मनीष सिसोदिया ने खुद स्वीकार की सबूत वाले दो मोबाइल फोन नष्ट करने की बात, CBI ने दी जानकारी

मनीष सिसोदिया ने खुद स्वीकार की सबूत वाले दो…

सीबीआई ने दिल्ली की राऊज कोर्ट में चार्जशीट दाखिल करते हुए कहा कि मनीष सिसोदिया ने खुद स्वीकार किया था कि…
पहली बार शराब घोटाले में नंबर वन आरोपी बने सिसोदिया, सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट, फैसला 12 मई को

पहली बार शराब घोटाले में नंबर वन आरोपी बने…

दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट में पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को आरोपी नंबर वन बनाया गया है। वहीं,…
मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, इस महीने के अंत तक दायर होगी चार्जशीट

मनीष सिसोदिया को राहत नहीं, इस महीने के अंत…

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को सीबीआई मामले में मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 17 अप्रैल और ईडी मामले…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *