एनसीपी एनडीए का अभिन्न अंग… शरद पवार से बगावत के बाद प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान

एनसीपी से अजीत पवार और उनके सहयोगी अलग हो चुके हैं और अब इस मामले में प्रफुल्ल पटेल ने बहुत…

एनसीपी से अजीत पवार और उनके सहयोगी अलग हो चुके हैं और अब इस मामले में प्रफुल्ल पटेल ने बहुत बड़ा बयान दिया है। प्रफुल्ल पटेल ने एक मुलाकात के दौरान स्पष्ट किया था कि दिल्ली में हुई एनडीए की बैठक में वह और अजीत पवार शामिल थे। एनसीपी से अलग होने के बाद उन्होंने पहली बार यह स्पष्ट था कि कि एनसीपी एनडीए का अभिन्न अंग है और भविष्य में भी वह एनडीए के साथ मिलकर ही काम करेंगे।

हालांकि प्रफुल्ल पटेल ने बैठक से पहले ही एक साक्षात्कार में बता दिया था कि अजित पवार दिल्ली में होने वाली बैठक में शामिल होने वाले हैं। बैठक के बाद उनका कहना था कि वह भविष्य में भी एनडीए के साथ रहने वाले हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि हर राजनीतिक दल को निर्णय लेने का अधिकार होता है। जिन लोगों ने बेंगलुरु में बैठक की वह उनके विचारों के अनुसार काम करेंगे और हम हमारे विचारों के अनुसार।

इस मामले में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे ने भी अपना निवेदन लिया था। उन्होंने कहा था कि विपक्ष अभी अपना नेता चुन नहीं पाई ऐसे में यह मोदी जी की पहली जीत है। उन्होंने यहां तक कहा कि विपक्ष के पास कोई एजेंडा भी नहीं है उनका एजेंडा सिर्फ पीएम मोदी पर आरोप लगाना है। विपक्ष के जिस तरह के हालात है उसे देखकर लगता है कि 2024 में भी एनडीए सारे रिकॉर्ड तोड़ कर जीतेगी।

Related post

चिराग पासवान की एनडीए में वापसी, क्या लोकसभा चुनाव में बदल जाएगा बिहार का सियासी खेल?

चिराग पासवान की एनडीए में वापसी, क्या लोकसभा चुनाव…

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एनडीए में लौटने का फैसला किया है। ये सारी जानकारी बीजेपी के…
बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों ने कस ली कमर, आम आदमी पार्टी समेत 26 दल बैठक में होंगे शामिल

बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों ने कस ली कमर,…

2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराने की रणनीति विपक्ष अभी से बनाने लगा है। इसके…
विपक्ष को एक और बड़ा झटका, ओमप्रकाश राजभर की पार्टी सुभासपा NDA में शामिल

विपक्ष को एक और बड़ा झटका, ओमप्रकाश राजभर की…

गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में सूहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मुलाकात की थी। मुलाकात के…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *