- ख़बरें
- July 6, 2023
- No Comment
- 1 minute read
18 जुलाई को दिल्ली में होगी NDA की बड़ी बैठक, चंद्रबाबू नायडू और सुखबीर बादल भी होंगे शामिल!
दिल्ली में नेशनल डेमोक्रेटिक अलाइन्स एक बड़ी बैठक 18 जुलाई को आयोजित करने वाली है। यह बैठक 2024 में आने…
दिल्ली में नेशनल डेमोक्रेटिक अलाइन्स एक बड़ी बैठक 18 जुलाई को आयोजित करने वाली है। यह बैठक 2024 में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह भी खबर मिली है कि बैठक में घटक दल के अलावा अन्य दल भी शामिल हो सकते हैं। आनेवाले 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति में फिर सियासत शुरू हो चूकी है।
राजनीति में अभी तक हुए बदलावों से यह साफ जाहिर है कि आने वाले लोकसभा चुनाव के लिए सभी विपक्षी दल जहां नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार को मात देने के लिए एक साथ आ गए है। वहीं दूसरी ओर NDA में भी एकता की झलक दिखाई देती । यही एकता की मुहिम NDA ने भी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 18 जुलाई को राजधानी दिल्ली में NDA की एक बडी बैठक होने वाली है।
कौन-कौन होगा बैठक में शामिल?
NDA के सभी दलों के अलावा अन्य दलों के भी बैठक में शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में चंद्रबाबू नायडू (TDP) और सुखबीर बादल (अकाली दल) की भी शामिल होने की खबर सामने आई है। लोक जनशक्ति पार्टी के चिराग पासवान के भी शामिल होने की खबर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, यह बैठक दिल्ली के अशोका होटल में होगी।
विपक्षी दल भी लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटा
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को कुछ ही महीने बाकी है। वहीं विपक्षी दल भी जोरशोर से लोकसभा चुनाव में लग गए हैं। पटना में 23 जून को 17 विपक्षी दलों ने बैठक की थी। इसमें बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कांगेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, शरद पवार, ममता बनर्जी और लालू प्रसाद यादव समेत कई नेता इस बैठक में शामिल हुए थे। इस बैठक के दौरान विपक्षी दलों ने एकता की बात कही थी। साथ ही एकसाथ चुनाव में उतरने का भी संकेत दिया था।