ब्रिटेन में कोविड के नए स्ट्रेन ने मचाया कहर, WHO ने जारी की चेतावनी

कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में कहर मच गया है। ब्रिटेन में कोविड 19 के एक नया स्ट्रेन EG.5.1…

ब्रिटेन में कोविड के नए स्ट्रेन ने मचाया कहर
कोरोना वायरस के कारण पूरी दुनिया में कहर मच गया है। ब्रिटेन में कोविड 19 के एक नया स्ट्रेन EG.5.1 सामने आया है, जिसकी वजह से कोहराम मचा हुआ है। कोविड का यह स्ट्रेन EG.5.1 ओमिक्रोन से ही पैदा हुआ है, जो तेजी से फैल रहा है। ब्रिटेन में यह स्ट्रेन जुलाई में सामने आया था, जिसके चलते कोविड के मामलों में बढोतरी हो रही है। आपको बता दें कि कोविड 19 के नए स्ट्रेन EG.5.1 से संक्रमित मरीजों की संख्या 14.6 प्रतिशत है। ब्रिटेन की स्वास्थ्य एजेंसी के बयान के मुताबिक कोविड के नए स्ट्रेन EG.5.1 को एरिस नाम दिया गया है। इस नए स्ट्रेन का पहला केस 3 जुलाई को सामने आया था। WHO (World Health Organization) ने नए स्ट्रेन EG.5.1 पर ध्यान देना शुरू कर दिया है। इस नए वैरिएंट EG.5.1 के कारण एशिया में भी तेजी से संक्रमण बढ रहा है। इस वैरिएंट के बढते केस को मद्देनजर रखते हुए 31 जुलाई को मॉनिटरिंग सिग्नल बढ़ाकर वैरिएंट V-23JUL-01 कर दिया गया था।

WHO ने जारी की चेतावनी

WHO चीफ टेड्रोस गोब्रिएसिस ने कोरोना के इस नए स्ट्रेन को ज्यादा खतरनाक बताया है। वहीं सभी देशों को सावधानी बरतने की सूचना दी गई है। लोग वैक्सीन और संक्रमण से सुरक्षित हैं, लेकिन सभी देशों को अपनी सतर्कता में कमी नहीं लानी चाहिए। ब्रिटिश स्वास्थ्स एजेंसी टीकाकरण चीफ डॉक्टर मैरी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों में कोरोना केस में बढोतरी हो रही है और सबसे ज्यादा बुजुर्ग इस नए स्ट्रेन की चपेट में आ रहे हैं। इस वैरिएंट से हॉस्पिटलाइजेशन का दर ज्यादा नहीं है और ICU में मरीजों की भीड़ नहीं हैं। फिर भी इस वैरिएंट की बारीकी से निगरानी करते रहेंगे। नियमित रूप से हाथ धोने से कोरोना से बचने में मदद मिलती है। यदि आप में सांस की बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं। बाकी लोगों से दूर रहने की सलाह देते है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *