- ख़बरें
- July 14, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अब हवाई यात्रियों के समय की होगी बचत, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर देश के पहले एलिवेटेड टेक्सी-वे की शुरुआत
दिल्ली एयरपोर्ट पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोहरे एलिवेटेड ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे और चौथी हवाई पट्टी का शुक्रवार…
दिल्ली एयरपोर्ट पर नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दोहरे एलिवेटेड ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे और चौथी हवाई पट्टी का शुक्रवार को उद्धाटन किया। महत्वपूर्ण यह है कि दिल्ली का एयरपोर्ट देश का बड़ा एयरपोर्ट है और यहां विमानों की और लोगों की आवाजाही भी बड़े पैमाने पर रहती है, लेकिन अब जब नई सुविधाएं शुरू होने जा रही है तो सहूलियत में भी बढ़ोतरी होगी। ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे तकरीबन 2.1 किलोमीटर लंबा है और इसके शुरू होते ही यात्रियों का विमान के उड़ान भरने के पहले और विमान उतरने के बाद टरमैक पर यात्रियों द्वारा बिताया जाने वाला समय कम हो जाएगा।
एलिवेटेड टैक्सी-वे वाला देश का इकलौता एयरपोर्ट
विमानों के खड़े होने वाली जगह से लेकर हवाई पट्टी तक जाने वाले रास्ते को टरमैक कहा जाता है। गौरतलब है कि दिल्ली का IGI एयरपोर्ट देश का इकलौता ऐसा एयरपोर्ट होगा, जहां ईस्टर्न क्रॉस टैक्सी-वे शुरू होने से एक एलिवेटेड टैक्सी-वे होगा और सड़कें उसके नीचे से गुजरेगा।
एलिवेटेड टैक्सी-वे की क्या है विशेषता
एलिवेटेड टैक्सी-वे Y-क्षेत्रों को जोड़ने का काम करेगा, जिसकी वजह से अब विमान से उड़ान भरने के पहले और उतरने के बाद टरमैक पर 7 किमी कम चलना होगा। साथ ही यह चौड़े आकार वाले विमान जैसे कि ए-380, बी-777 और बी-747 को भी संभालने में सक्षम होगा। इसी कड़ी में दिल्ली एयरपोर्ट पर चौथी हवाई पट्टी भी शुरू हो गई है। लेकिन इसके पहले तीन हवाई पट्टियां ही थी, जिसके सहारे विमानों का परिचालन होता था।
दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के पास IGI एयरपोर्ट का परिचालन है। जो GMR एयरपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड की अगुवाई वाला समूह है। गौरतलब है कि एलिवेटेड टैक्सी-वे शुरू होने से विमानों को अब हवा में ज्यादा चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा जिससे यात्रियों के समय की काफी बचत होगी।