- ख़बरें
- July 23, 2023
- No Comment
- 1 minute read
अब दुबई से सोना नहीं, बल्कि आ रहे टमाटर, मां के लिए 10 किलो टमाटर लेकर पहुंची बेटी
आज तक आपने दुबई से अवैध तरीके से गोल्ड लाने की काफी सारी घटनाओं के बारे में सुना होगा। लेकिन…
आज तक आपने दुबई से अवैध तरीके से गोल्ड लाने की काफी सारी घटनाओं के बारे में सुना होगा। लेकिन फिलहाल भारत में जिस तरह टमाटर के दाम बढ़ रहे हैं, उसे देखकर टमाटर की तस्करी भी शुरू हो गई है। अब भारत में विदेशों से टमाटर लाने का काम शुरू हो गया है। यह कोई काल्पनिक बात नहीं है। भारत में दुबई से एक बेटी ने अपनी मां के लिए 10 किलो टमाटर लेकर पहुंची है।
भारत में कई शहर ऐसे हैं, जहां टमाटर के दाम 250 रुपए प्रति किलो तक पहुंच चुके हैं। ऐसे में एक बेटी जो दुबई से भारत आ रही थी, उसने अपनी मां से पूछा कि उसे विदेश से क्या चाहिए। तो अपनी मां के कहने पर उसने उनके लिए 10 किलो टमाटर लेकर दुबई से भारत पहुंची। इस मामले में एक ट्वीट वायरल हो रहा है। ट्वीट में लिखा गया है कि एक बेटी जो दुबई से गर्मियों की छुट्टी के लिए भारत आ रही थी, उसने अपनी मां से पूछा कि उसे दुबई से क्या चाहिए। तब उसने कहा कि टमाटर ले आना। ऐसे में बेटी ने 10 किलो टमाटर सूटकेस में पैक करके भेज दिए।
टमाटर के भाव 250 रुपये तक पहुंचा
पिछले एक महीने में टमाटर के दाम आसमान छू चुका है। पहले यह भारत में 20 से 30 रुपये प्रति किलो में बिकता था, आज 100 रुपये से भी ज्यादा की कीमत पर बिक रहा है। देश के कुछ शहरों में तो 200 से 250 रुपये प्रति किलो तक इसका भाव पहुंच चुका है। हालत ऐसी है कि सरकार को कुछ शहरों में रियायती दरों पर टमाटर मुहैया कराने की जरूरत पड़ गई है।