अब यूजर्स वॉट्सऐप मैसेज को कर सकेंगे एडिट, भेजने के 15 मिनट बाद तक होगा संभव

व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही मैसेज एडिटिंग फीचर का फायदा मिलेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब किसी को…

व्हाट्सएप यूजर्स को जल्द ही मैसेज एडिटिंग फीचर का फायदा मिलेगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब किसी को मैसेज करने के बाद किसी टेक्स्ट में हुई गलती को जल्दी और आसानी से ठीक कर सकते हैं। हालांकि, अभी इस फीचर पर काम किया जा रहा है। WhatsApp एडिट फीचर कब से शुरू होगा? इस बारे में कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है।

Whatsapp

WhatsApp के बीटा वर्जन में सभी डेवलपमेंट पर नजर रखने वाली वेबसाइट WABetaInfo ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यह फीचर iOS यूजर्स के लिए ही लॉन्च किया जाएगा, जिसे बाद में Android यूजर्स के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यूजर को मैसेज को एडिट करने के लिए केवल 15 मिनट का समय मिलेगा। मैसेज को एडिट करने के बाद उसके साथ ‘एडिटेड मैसेज’ का टैग जुड़ जाएगा। यदि संदेश संशोधित किया गया है, तो संदेश प्राप्तकर्ता को इसके बारे में सूचित किया जाएगा।

क्या है इस फीचर का फायदा?

व्हाट्सएप पर ग्रुप या पर्सनल मैसेज करते समय हम अक्सर गलतियां करते हैं। नया फीचर यूजर को एरर ठीक करने का मौका देगा। इससे आप व्हाट्सएप संदेशों को समय पर एडिट कर सकेंगे। ‘मेटा’ के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में विंडोज यूजर्स के लिए व्हाट्सएप का नया वर्जन लॉन्च किया है। इस नए ऐप के जरिए डेस्कटॉप यूजर्स अधिकतम 8 लोगों के साथ वीडियो कॉल और 32 लोगों के साथ ऑडियो कॉल कर सकेंगे।

व्हाट्सएप का दावा है कि नया विंडोज डेस्कटॉप ऐप तेजी से लोड होता है। व्हाट्सएप और विंडोज उपयोगकर्ताओं के लिए परिचित इंटरफेस के साथ लॉन्च होता है। ऐप ने मैसेजिंग, मीडिया और कॉल के लिए खोज और नई सुविधाओं में भी सुधार किया है, जिसे व्हाट्सएप भी समय के साथ बेहतर बनाने का वादा करता है।

भारत में 48 करोड़ से ज्यादा वॉट्सऐप यूजर्स

व्हाट्सएप के भारत में लगभग 489 मिलियन उपयोगकर्ता हैं। वहीं दुनियाभर में इसके 2 अरब से ज्यादा यूजर्स हैं। व्हाट्सएप को साल 2009 में लॉन्च किया गया था। 2014 में फेसबुक ने व्हाट्सएप को 19 अरब डॉलर में खरीद लिया।

Related post

INSTAGRAM DOWN: व्हाट्सएप के बाद इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन, Meta के लिए 24 घंटे में दूसरा बड़ा झटका

INSTAGRAM DOWN: व्हाट्सएप के बाद इंस्टाग्राम की सर्विस डाउन,…

Meta का फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म इंस्टाग्राम गुरुवार दोपहर को अचानक से डाउन हो गया। जानकारी के अनुसार, इस आउटेज…
अब कोई भी अनजान आपको नहीं करेगा व्हाट्सएप कॉल, इस नए फीचर से यूजर्स की बल्ले बल्ले

अब कोई भी अनजान आपको नहीं करेगा व्हाट्सएप कॉल,…

व्हाट्सएप अपने यूजर्स को बेहतर सुविधा देने के लिए समय-समय पर नए नए फीचर्स इंट्रोड्यूस करता है। इस बार व्हाट्सएप ने…
वॉट्सऐप पर एडिट कर सकेंगे मैसेज: मिलेंगे 15 मिनट, जानिए कैसे काम करेगा फीचर

वॉट्सऐप पर एडिट कर सकेंगे मैसेज: मिलेंगे 15 मिनट,…

WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स को बेहतरीन चैटिंग एक्सपीरियंस देने के लिए नए-नए फीचर लाता रहता है और इसके साथ ही यह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *