त्वचा की 3 बड़ी समस्याएं दूर करेगा एक टमाटर, लोग पूछेंगे खूबसूरती का राज

टमाटर का इस्तेमाल आमतौर पर सब्जी, दाल, सलाद और सूप बनाने में किया जाता है। टमाटर बहुत फायदेमंद होता है…

टमाटर का इस्तेमाल आमतौर पर सब्जी, दाल, सलाद और सूप बनाने में किया जाता है। टमाटर बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें विटामिन सी और विटामिन ई जैसे तत्व पाए जाते हैं। टमाटर का उपयोग त्वचा पर भी किया जा सकता है, क्योंकि इसमें लाइकोपीन नामक पदार्थ होता है जो त्वचा की समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। त्वचा पर टमाटर का इस्तेमाल करने से त्वचा का रूखापन, डेड स्किन सहित समस्या दूर हो जाती है और त्वचा की रंगत निखर जाती है।

One tomato will remove 3 major skin problems, people will ask the secret of beauty

1. साफ त्वचा के लिए – त्वचा से गंदगी को हटाने के लिए टमाटर को आधा काट लें। इसके बाद आधे टमाटर का रस निकालकर रुई की मदद से त्वचा पर लगाएं। जूस के सूख जाने के बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से चेहरे पर प्राकृतिक निखार आता है।

2. टैनिंग दूर करने के लिए – अगर आपके चेहरे पर टैनिंग बढ़ी हुई है तो एक टमाटर का रस निकालकर उसमें दो चुटकी हल्दी और आधा चम्मच चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और अच्छे से सूखने दें। पेस्ट के सूख जाने के बाद चेहरे को साफ कर लें। एक हफ्ते तक इस फेस पैक का इस्तेमाल करने से त्वचा संबंधी समस्याएं दूर हो जाएंगी।

3. डेड स्किन के लिए – अगर आप त्वचा से डेड स्किन हटाना चाहते हैं तो एक कटोरी में टमाटर का रस लें और उसमें चीनी मिलाएं। अब इस स्क्रब को चेहरे पर लगाएं और मसाज करें। दो से तीन मिनट तक चेहरे की मसाज करने के बाद त्वचा को ठंडे पानी से धो लें।

Related post

20,00,000 रुपए के टमाटर के साथ ट्रक लापता, चिंतित व्यापारियों ने पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

20,00,000 रुपए के टमाटर के साथ ट्रक लापता, चिंतित…

देशभर में टमाटर के दाम सातवें आसमान पर है। एसएमएल टमाटर खरीदना ग्राहकों के लिए भी मुश्किल हो रहा है। टमाटर…
30 रुपये प्रति किलो मिलेगा टमाटर… अगस्त के दूसरे सप्ताह के बाद टमाटर के दाम में आएगी गिरावट

30 रुपये प्रति किलो मिलेगा टमाटर… अगस्त के दूसरे…

टमाटर के दाम इस समय सातवें आसमान पर हैं। देश के ज्यादातर शहरों में टमाटर 200 रुपये प्रति किलो बिक रहा…
ऑनलाइन खरीदें 70 रुपये किलो टमाटर, मोबाइल वैन से घर पहुंचा देगी कंपनियां

ऑनलाइन खरीदें 70 रुपये किलो टमाटर, मोबाइल वैन से…

देशभर के शहरों में टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं। टमाटर जैसी जरूरी चीजों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी से…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *