92 विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ विपक्षी सांसदों ने किया प्रदर्शन, मल्लिकार्जुन बोले- पीएम सदन की गरिमा का कर रहे अपमान

सांसदों ने किया प्रदर्शन- निलंबित विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर सरकार के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन…

सांसदों ने किया प्रदर्शन

सांसदों ने किया प्रदर्शन- निलंबित विपक्षी सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर सरकार के खिलाफ मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, संसद से सांसदों के निलंबन और संसद सुरक्षा चूक की घटना को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, NCP प्रमुख शरद पवार समेत तमाम विपक्षी सांसदों ने गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा- PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह देशभर में दौरे कर रहे हैं, लेकिन सदन में नहीं आ रहे हैं। ये सदन की गरिमा का अपमान है। बहुत सारे सांसदों को लोकसभा और राज्यसभा अध्यक्ष ने निलंबित किया है देश के इतिहास में पहली बार इतने सांसदों को निलंबित किया गया है। लोगों को डराकर लोकतंत्र खत्म करना चाहते हैं।

देश में गलत हो रहा हैः सुप्रिया सुले

92 विपक्षी सांसदों के निलंबन पर NCP सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, “जो हो रहा है देश में वह बहुत गलत हो रहा है…हम सिर्फ सुरक्षा में चूक पर चर्चा चाहते हैं। सिर्फ हमारे सांसदों के लिए नहीं, भाजपा के सांसद, मीडिया सबके लिए हम चर्चा चाहते हैं लेकिन सरकार चर्चा से भाग रही है।” समाजवादी पार्टी सांसद रामगोपाल यादव ने कहा, “जिस तरीके संसद सदस्यों को निलंबित किया जा रहा है, उससे यह लगता नहीं है कि उनके दिमाग में विपक्ष का कोई औचित्य है… जो लोग कह रहे हैं कि INDIA गठबंधन में दम नहीं रहा वे मूर्खों के स्वर्ग में रह रहे हैं।”

हम लोकतांत्रिक ढंग से लड़ेंगेः प्रमोद तिवारी

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, “…हम सदन में क्यों आते हैं, वाद-विवाद करने के लिए। सरकार कोई गलत काम करे तो उसकी आलोचना करने के लिए, तो वे हमें निकालकर यह नहीं तय कर सकते कि सदन में हमारी आवाज खामोश हो जाए। हम अंतिम पल तक पूरी शक्ति के साथ लोकतांत्रिक ढंग से लड़ेंगे।”

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *