बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों ने कस ली कमर, आम आदमी पार्टी समेत 26 दल बैठक में होंगे शामिल

2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराने की रणनीति विपक्ष अभी से बनाने लगा है।…

2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराने की रणनीति विपक्ष अभी से बनाने लगा है। इसके चलते बेंगलुरु में 17 से 18 जुलाई तक विपक्षी दलों की सबसे बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में आम आदमी पार्टी समेत 26 दल के नेता शामिल होंगे। बैठक का विपक्षी दलों का मुख्य एजेंडा भारतीय जनता पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराने का होगा।

Opposition parties gear up against BJP, 26 parties including Aam Aadmi Party will attend the meeting

विपक्षी दलों की यह बैठक बेंगलुरु में 2 दिनों तक चलेगी। बैठक खत्म होने के बाद सभी दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी कर रही है। समान विचारधारा वाले दल को निमंत्रण कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भेजा है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक की थी, जिसमें 15 विपक्षी दलों ने भाग लिया था। कांग्रेस की अगुवाई में होने जा रही बैठक में आम आदमी पार्टी समेत 26 दल के नेता भाग लेंगे।

राघव चड्ढा ने बैठक का एजेंडा बताया

इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बयान दिया था। राघव चड्ढा ने कहा था कि आम आदमी पार्टी 2024 के चुनाव में अन्य विपक्षी दलों के साथ एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करेगी। इसको लेकर एक संयुक्त रणनीति बनाई जाएगी जिसके बारे में बेंगलुरु में होने वाली बैठक में चर्चा होगी।

Related post

‘हिंदु भाई सिर्फ झटका वाला मीट खाएं’, गिरिराज सिंह के बयान पर JMM सांसद महुआ मांझी बोलीं- चुनाव से पहले उठ रहे धार्मिक मुद्दे

‘हिंदु भाई सिर्फ झटका वाला मीट खाएं’, गिरिराज सिंह…

बीजेपी सांसद और फायरब्रांड नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर हलाल और झटके वाली मीट की बहस छेड़ दी है।…
राजस्थान में डेड बॉडी के साथ प्रदर्शन पर 5 साल की होगी जेल, विधेयक पर बीजेपी ने जताई आपत्ति

राजस्थान में डेड बॉडी के साथ प्रदर्शन पर 5…

राजस्थान में अब मृतक के शरीर को लेकर प्रदर्शन करने पर अब रोक लगा दी गई है। मृतक के शरीर को…
एनसीपी एनडीए का अभिन्न अंग… शरद पवार से बगावत के बाद प्रफुल्ल पटेल का बड़ा बयान

एनसीपी एनडीए का अभिन्न अंग… शरद पवार से बगावत…

एनसीपी से अजीत पवार और उनके सहयोगी अलग हो चुके हैं और अब इस मामले में प्रफुल्ल पटेल ने बहुत बड़ा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *