- राजनीति
- July 18, 2023
- No Comment
- 1 minute read
बीजेपी के खिलाफ विपक्षी दलों ने कस ली कमर, आम आदमी पार्टी समेत 26 दल बैठक में होंगे शामिल
2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराने की रणनीति विपक्ष अभी से बनाने लगा है।…
2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को हराने की रणनीति विपक्ष अभी से बनाने लगा है। इसके चलते बेंगलुरु में 17 से 18 जुलाई तक विपक्षी दलों की सबसे बड़ी बैठक होने जा रही है। इस बैठक में आम आदमी पार्टी समेत 26 दल के नेता शामिल होंगे। बैठक का विपक्षी दलों का मुख्य एजेंडा भारतीय जनता पार्टी को 2024 के लोकसभा चुनाव में हराने का होगा।
विपक्षी दलों की यह बैठक बेंगलुरु में 2 दिनों तक चलेगी। बैठक खत्म होने के बाद सभी दलों के नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकते हैं। इस बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस पार्टी कर रही है। समान विचारधारा वाले दल को निमंत्रण कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भेजा है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पटना में विपक्षी दलों की बैठक की थी, जिसमें 15 विपक्षी दलों ने भाग लिया था। कांग्रेस की अगुवाई में होने जा रही बैठक में आम आदमी पार्टी समेत 26 दल के नेता भाग लेंगे।
राघव चड्ढा ने बैठक का एजेंडा बताया
इस मामले में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने बयान दिया था। राघव चड्ढा ने कहा था कि आम आदमी पार्टी 2024 के चुनाव में अन्य विपक्षी दलों के साथ एकजुट होकर भाजपा का मुकाबला करेगी। इसको लेकर एक संयुक्त रणनीति बनाई जाएगी जिसके बारे में बेंगलुरु में होने वाली बैठक में चर्चा होगी।