बृजभूषण का विरोध करना पड़ा महंगा, किर्गिस्तान दौरे से पहले तीन लोगों को हटाया गया

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। ऐसे में किर्गिस्तान में होने वाली इस प्रतियोगिता…

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। ऐसे में किर्गिस्तान में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए पहलवानों के साथ जो सपोर्ट स्टाफ जाएगा, उसका भी सिलेक्शन हो गया था। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है। जिन लोगों के नाम किर्गिस्तान के दौरे के लिए चुने गए थे, उनमें से 3 सदस्यों का नाम काट दिया गया है। जिन तीन लोगों का नाम काटा गया है, उसमें से एक वह रेफरी भी शामिल है, जिसने बृजभूषण के खिलाफ बयान दिया था।

Opposition to Brijbhushan cost dear, three people removed before Kyrgyzstan tour

किर्गिस्तान दौरे से पहले जिन तीन लोगों का नाम काटा गया है, उसमें से एक कोच है और दो रेफरी है। इस मामले में सामने आया है कि तीनों लोगों के खिलाफ शिकायत आई थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। रेफरी वीरेंद्र मलिक पर आरोप है कि 2014 में स्कॉटलैंड पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की थी। हालांकि शिकायत किसने दर्ज करवाई है, वह सामने नहीं आया। वैसे तो उस वक्त पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी लेकिन यह मामला उन्हें किर्गिस्तान दौरे से पहले भारी पड़ा है।

बृजभूषण के विरोध में थे जगबीर मलिक

दूसरे रेफरी जगबीर मलिक पर आरोप है कि वे धरने में शामिल है और बृजभूषण सिंह का विरोध कर रहे हैं। कुछ दिन पहले वह एक पहलवान के साथ मारपीट के मामले में चर्चा में आए थे। इसके अलावा कोच राजवीर तोमर पर आरोप है कि वह टोक्यो ओलंपिक में अवैध तरीके से शामिल हुए थे।

संघ का संचालन एडहॉक समिति कर रही

बता दें कि विवाद के चलते फिलहाल भारतीय कुश्ती संघ का संचालन एडहॉक समिति कर रही है। इस समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा हैं और उनका कहना है कि सहयोगी स्टॉफ के लिए नई चयन प्रक्रिया अमल में लाई गई है। इसकी वजह से तीन सदस्यों के नाम किर्गिस्तान जाने वाले दल से हटाए गए हैं।

Related post

बृजभूषण की बड़ी मुसीबत, यौन शोषण के महिला पहलवानों के आरोपों की पुष्टि करते फोटो और अन्य एविडेंस मिले

बृजभूषण की बड़ी मुसीबत, यौन शोषण के महिला पहलवानों…

यौन शोषण के मामले में बृजभूषण सिंह की मुसीबतें बढ़ती जा रही है। बृजभूषण के खिलाफ यौन शोषण का मामला जोर…
ब्रिजभूषण सिंह की मुसीबतें अब बढ़ सकती है, छेड़छाड़ की बात की दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में पुष्टि

ब्रिजभूषण सिंह की मुसीबतें अब बढ़ सकती है, छेड़छाड़…

कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रिजभूषण शरण सिंह की मुसीबतें अब बढ़ सकती है। यौन उत्पीड़न के मामले में दिल्ली पुलिस ने…
नाबालिक पहलवान के पिता ने साक्षी मलिक के दावे का किया खंडन, परिवार को धमकाने की बात में नहीं है कोई सच्चाई

नाबालिक पहलवान के पिता ने साक्षी मलिक के दावे…

भाजपा सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ पहलवान पिछले काफी वक्त से आंदोलन चला रहे हैं। इस मामले में बृजभूषण शरण सिंह…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *