- ख़बरें
- June 15, 2023
- No Comment
- 1 minute read
बृजभूषण का विरोध करना पड़ा महंगा, किर्गिस्तान दौरे से पहले तीन लोगों को हटाया गया
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। ऐसे में किर्गिस्तान में होने वाली इस प्रतियोगिता…
एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। ऐसे में किर्गिस्तान में होने वाली इस प्रतियोगिता के लिए पहलवानों के साथ जो सपोर्ट स्टाफ जाएगा, उसका भी सिलेक्शन हो गया था। लेकिन अब इस मामले में नया मोड़ आया है। जिन लोगों के नाम किर्गिस्तान के दौरे के लिए चुने गए थे, उनमें से 3 सदस्यों का नाम काट दिया गया है। जिन तीन लोगों का नाम काटा गया है, उसमें से एक वह रेफरी भी शामिल है, जिसने बृजभूषण के खिलाफ बयान दिया था।
किर्गिस्तान दौरे से पहले जिन तीन लोगों का नाम काटा गया है, उसमें से एक कोच है और दो रेफरी है। इस मामले में सामने आया है कि तीनों लोगों के खिलाफ शिकायत आई थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है। रेफरी वीरेंद्र मलिक पर आरोप है कि 2014 में स्कॉटलैंड पुलिस ने उन्हें रोककर पूछताछ की थी। हालांकि शिकायत किसने दर्ज करवाई है, वह सामने नहीं आया। वैसे तो उस वक्त पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी लेकिन यह मामला उन्हें किर्गिस्तान दौरे से पहले भारी पड़ा है।
बृजभूषण के विरोध में थे जगबीर मलिक
दूसरे रेफरी जगबीर मलिक पर आरोप है कि वे धरने में शामिल है और बृजभूषण सिंह का विरोध कर रहे हैं। कुछ दिन पहले वह एक पहलवान के साथ मारपीट के मामले में चर्चा में आए थे। इसके अलावा कोच राजवीर तोमर पर आरोप है कि वह टोक्यो ओलंपिक में अवैध तरीके से शामिल हुए थे।
संघ का संचालन एडहॉक समिति कर रही
बता दें कि विवाद के चलते फिलहाल भारतीय कुश्ती संघ का संचालन एडहॉक समिति कर रही है। इस समिति के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बाजवा हैं और उनका कहना है कि सहयोगी स्टॉफ के लिए नई चयन प्रक्रिया अमल में लाई गई है। इसकी वजह से तीन सदस्यों के नाम किर्गिस्तान जाने वाले दल से हटाए गए हैं।