OYO के फाउंडर रितेश अग्रवाल के पिता का निधन, बिल्डिंग के 20वीं मंजिल से गिरे थे

होटल सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता की एक हादसे में मौत हो गई है।…

होटल सेवा प्रदान करनेवाली कंपनी ओयो के संस्थापक रितेश अग्रवाल के पिता की एक हादसे में मौत हो गई है। गौरतलब है कि रितेश अग्रवाल के पिता अपनी ही बिल्डिंग के 20वीं मंजिल से नीचे गिरने के चलते काफी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें गुरुग्राम के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उनका निधन हो गया। बता दें, कुछ दिनों पहले ही रितेश की शादी हुई है। वहीं शादी के चंद दिन बाद ये हादसा हो गया। पिता की अचानक मौत हो जाने से पूरा परिवार शोक में डूब गया है।

Ritesh Agarwal Oyo founder

बता दें, रितेश अग्रवाल ने बेहद कम समय में अपनी बड़ी पहचान बना ली थी। ये ओयो के फाउंडर हैं। मिली जानकारी के मुताबिक रितेश के पिता की मौत बिल्डिंग के 20वें फ्लोर से नीचे गिरने के चलते हुई है। बताया जा रहा है कि इतने ऊपर से गिरने के चलते रमेश अग्रवाल को काफी चोटें आई थी। इनका इलाज गुरुग्राम के पारस हॉस्पिटल में चल रहा था। वहीं गुड़गांव की पुलिस मामले की जांच कर रही है। बता दें कि ओयो के फाउंडर के पिता रमेश एक अपार्टमेंट में आप पत्नी के साथ रहते थे, जबकि रितेश अग्रवाल उस बिल्डिंग से अलग रहते थे।

रितेश अग्रवाल ने लोगों से बातचीत में कहा कि पिता के जाने के बाद उनकी फैमली को चारों ओर से सांत्वना मिल रही है। रितेश के मुताबिक उनके पिता ने हमेशा खुलकर जीवन जिया। वो उन्हें नई नई चीजों के लिए आए दिन प्रेरित करते रहते थे। उनके अचानक से निधन हो जाने से उनके परिवार को काफी क्षति पहुंची है। रितेश ने आगे बताया कि जीवन के कठिन समय में उनके पिता उन्हे काफी समझाया करते थे।उनके कहे शब्द आज भी उनके जेहन में है। उन्होंने लोगों से विनती की कि इस दुख की घड़ी में उनकी प्राइवेसी को बनाए रखें, ताकि वो इस दुख से बाहर आ सके।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *