दिल्ली की वायु गुणवत्ता में आंशिक सुधार, फिर भी AQI गंभीर श्रेणी में; नवंबर में बना है यह रिकॉर्ड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में आंशिक रूप से सुधार हुआ है। लेकिन अब भी बहुत खराब में श्रेणी…

दिल्ली की वायु गुणवत्ता

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता में आंशिक रूप से सुधार हुआ है। लेकिन अब भी बहुत खराब में श्रेणी में बनी हुई है। वायु गुणवत्ता पर नजर रख रही एजेंसियों ने उम्मीद जताई है कि रविवार तक पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम संबंधी परिस्थितियों में सुधार होने की संभावना है।

नवंबर महीने में 10 दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही है। जबकि पिछले साल नवंबर में ही दिल्ली का वायु गुणवत्ता तीन दिन गंभीर श्रेणी में रही थी, तो 2021 में नवंबर महीने में वायु गुणवत्ता 12 दिन गंभीर श्रेणी में रही थी। जब से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने वायु गुणवत्ता सूचकांक पर नजर रखना शुरू किया है। तब से ही दिल्ली में सबसे ज्यादा दिन नवंबर 2021 में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही थी।

बता दें कि दिल्ली में रात में हवा की धीमी गति एवं न्यूनतम तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषकों के एकत्र होने से शुक्रवार को वायु गुणवत्ता फिर एक बार गंभीर श्रेणी में दर्ज हुई थी। गौरतलब है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक वैज्ञानिक ने पश्चिमोत्तर भारत को प्रभावित करने वाले एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण रविवार से मौसम संबंधित स्थितियों में संभावित सुधार के परिणामस्वरूप प्रदूषण से राह़त मिलने की संभावना जताई है।

उत्सर्जन का योगदान 31 फीसदी रहा

कानपुर की एक सुयुक्त परियोजना के आंकडों के अनुसार, राजधानी के वायु प्रदूषण में शुक्रवार को जैव ईंधन जलाने का योगदान 51 फीसदी रहा था। जबकि वाहनों से होने वाले उत्सर्जन का योगदान 31 फीसदी रहा। बता दें कि दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने एजेंसियों एवं विभागों को जैव ईंधन जलाने की बढ़ती घटनाओं को रोकने एवं प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए हैं।

ट्रकों के प्रवेश पर लगा प्रतिबंध हटा

बता दें कि, इससे पहले हवा की अनुकूल गति और दिशा के कारण प्रदूषण स्तर में गिरावट को देखते हुए केंद्र ने दिल्ली में पिछले शनिवार को कुछ परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्य एवं प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के प्रवेश पर लगे हुए प्रतिबंधों को हटा दिया था, जिसके बाद AQI स्तर में वृद्धि देखी गई।

AQI का ये है स्तर

बता दें कि AQI को 0-50 के बीच को अच्छा, 51-100 के बीच संतोषजनक, 101-200 के बीच मध्यम, 201-300 को खराब, 301-400 को बेहद खराब, 401-450 को गंभीर और 450 से ऊपर के AQI को अत्यंत गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *